घटना को अंजाम देकर नेपाल
Advertisement
शंभु को अवधेश, तो सियाराम की शातिर सुमन सौरभ ने गोली मार की थी हत्या
घटना को अंजाम देकर नेपाल सीमा में घुस गये दोनों बदमाश सुमन ने अवधेश से मिलाया था हाथ, सभी साथी थे जेल में मोतिहारी : घोड़ासहन प्रखंड कार्यालय के पास शंभु राय व सियाराम महतो हत्याकांड में शातिर सुमन सौरभ ने पुलिस को अहम जानकारी दी है. बताया है शंभु राय को अवधेश ने गोली […]
सीमा में घुस गये दोनों बदमाश
सुमन ने अवधेश से मिलाया था हाथ, सभी साथी थे जेल में
मोतिहारी : घोड़ासहन प्रखंड कार्यालय के पास शंभु राय व सियाराम महतो हत्याकांड में शातिर सुमन सौरभ ने पुलिस को अहम जानकारी दी है. बताया है शंभु राय को अवधेश ने गोली मारी, तो सियाराम ने उसे पकड़ लिया. अवधेश को सियाराम के गिरफ्त से छुड़ाने के लिए सुमन सौरभ ने गोली मार उसकी हत्या की.
घटना को अंजाम देकर दोनों नेपाल की सीमा में घुस गये. एक सप्ताह तक नेपाल में रहने के बाद सुमन सौरभ मुजफ्फरपुर आया. वहां से रिश्तेदार के घर मधुबनी जिले के बेनीपट्टी रानीपुर गांव चला गया.
पुलिस के अनुसार, अवधेश व सुमन सौरभ की पहले से जान पहचान थी. सुमन के सभी साथी जेल में थे, वह अकेला पड़ गया था. उसे भी एक सहयोगी के साथ-साथ छुपने के लिए गुप्त स्थान की तलाश थी. अवधेश उसे मिला और उसने अपने दुश्मन शंभु राय को मारने का प्लान बनाया. सुमन उसकी मदद के लिए तैयार हो गया.
19 मार्च को दोनों शंभु राय की हत्या करने के लिए बाइक से निकले. उन्हें पता था कि शंभु प्रखंड कार्यालय गया हुआ है. प्रखंड कार्यालय के बाहर दोनों खड़े थे. बाइक की ड्राइविंग सीट पर सुमन था. शंभु और सियाराम जैसे ही प्रखंड कार्यालय से बाहर निकले, अवधेश बाइक से उतर उनके पास गया. शंभु के सिर में काफी नजदीक से गोली मार दी. वापस बाइक पर बैठने के लिए भागा तो सियाराम ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. तब जाकर सुमन ने सियाराम को गोली मार अवधेश को वहां से लेकर नेपाल सीमा में प्रवेश कर गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement