मोतिहारी : डुमरियाघाट थाना अंतर्गत एक गांव में दरवाजे पर बैठी एक लड़की के साथ शराबियों ने छेड़खानी की. विरोध करने पर मारपीट कर उसे घायल कर दिया.
हल्ला सुनकर घर से बाहर निकले उसके पिता के साथ भी मारपीट की गयी. दोनों काे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस संबंध में नगर थाना में आवेदन दिया है. इसमें ग्रामीण शिवदेनी महतो, राजेंद्र महतो, योगेंद्र महतो, धनेश्वर महतो, तुलसी महतो सहित अन्य को आरोपित किया है. दो हजार कैश छीनने का भी आरोप लगाया है. नगर पुलिस ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए संबंधित थाना भेजा जायेगा.