10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

31 तक टैक्स नहीं जमा करानेवालों पर होगी कार्रवाई

50 हजार से अधिक हैं करदाता डाक्टरों की संख्या 192 100 लोगों की बनी सूची मोतिहारी : आयकर के दायरे में होते हुए भी जिले के कई व्यवसायी, डाक्टर, स्वर्ण कारोबारी आदि विभाग को कर नहीं दे रहे हैं. कई कारोबारियों ने अपना ग्रोथ रेट पिछले साल की अपेक्षा कम दिखाया है. ऐसे कारोबारियों को […]

50 हजार से अधिक हैं करदाता

डाक्टरों की संख्या 192

100 लोगों की बनी सूची

मोतिहारी : आयकर के दायरे में होते हुए भी जिले के कई व्यवसायी, डाक्टर, स्वर्ण कारोबारी आदि विभाग को कर नहीं दे रहे हैं. कई कारोबारियों ने अपना ग्रोथ रेट पिछले साल की अपेक्षा कम दिखाया है. ऐसे कारोबारियों को चिह्नित किया जा रहा है. आठ कारोबारियों को चिह्नित कर पिछले साल के अनुपात में अधिक आयकर देने का निर्देश दिया गया है. कई ने जमा भी किया है. जिले में करीब 50 हजार आयकर दाता है, जिसमें वार्ड एक में 28622 है. इसमें 24800 लोग टैक्स जमा करा चुके हैं.

ज्यादातर करदाता डाक्टर भी है. 192 डाक्टर आयकर दाता की श्रेणी में है. सहायक आयकर आयुक्त कुमार अच्युतम के अनुसार 31 मार्च तक जो बकायेदार टैक्स जमा नहीं करते हैं, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. हाल ही में शहर के होजियरी कारोबारी के यहां छापेमारी में ढाई गुणा टैक्स वृद्धि हुई है. पहले 25 हजार टैक्स देते थे जो अब स्वेच्छा से 60 लाख दे रहे हैं. सर्वे कार्य पूर्ण होने पर यह टैक्स करोड़ों में भी हो सकता है.

सीएस कार्य से जुड़े लोगों को भी कहा गया है कि अपने क्लाइंट का सही टैक्स जमा करवाये. सर्वे रेड के लिए करीब 100 कारोबारी की सूची बनायी गयी है. अगर मार्च तक सही टैक्स जमा न हुआ तो विभाग कभी भी सर्वे कार्य कर सकती है. विभाग पिछले साल व वर्तमान देय टैक्स की भी समीक्षा कर रही है. इसके लिए आयकर विभाग में अलग से टीम बनाया गया है. उन्होंने कहा कि आयकर का भुगतान कर राष्ट्र निर्माण में सहयोगी बनें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें