23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैश वैन ने बच्ची को रौंदा

मोतिहारी : मुफस्सिल थाना अंतर्गत लक्ष्मीपुर गांव के पास एक कैश वैन ने नेहा कुमारी (12) को कुचल दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित लोगों ने शव के साथ मोतिहारी-ढाका मुख्य पथ को लक्ष्मीपुर के पास जाम कर दिया. वे लोग वरीय पदाधिकारियों को घटनास्थल पर बुलाने, पीड़ित परिवार […]

मोतिहारी : मुफस्सिल थाना अंतर्गत लक्ष्मीपुर गांव के पास एक कैश वैन ने नेहा कुमारी (12) को कुचल दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित लोगों ने शव के साथ मोतिहारी-ढाका मुख्य पथ को लक्ष्मीपुर के पास जाम कर दिया. वे लोग वरीय पदाधिकारियों को घटनास्थल पर बुलाने, पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने के साथ वैन चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे.

सूचना पर थानाध्यक्ष मनीष कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. इस दौरान लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन वे लोग नहीं माने. पूर्व मुखिया मुन्ना पांडेय ने बताया कि घटना की सूचना देने के लिए सीओ को फोन किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. वहीं, बीडीओ के पास फोन किया गया तो उन्होंने कहा कि चुनाव ड्यूटी में हैं, आपलोग सीओ से बात करें.इस पर ग्रामीण भड़क उठे.
जानकारी के अनुसार बच्ची चिरैया थाने के कोलासी निवासी अरुण राय की पुत्री थी. वह अपने नाना रामनाथ राय के घर होली में आयी थी. मां के साथ वह मोतिहारी गयी थी. मंगलवार शाम मोतिहारी से किसी गाड़ी से लक्ष्मीपुर के पास मां के साथ उतरी, तब तक ढाका की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही एक बैंक के कैश वैन उसे रौंदते हुये चला गया.
इस पर ग्रामीणों ने बाइक से वैन का पीछा कर कचहरी कैंपस में गाड़ी को पकड़ लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर चालक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें