मोतिहारी : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मलकौनिया गांव में पुरानी दुश्मनी को लेकर शिवशंकर ठाकुर के फूस के घर में आग लगा दी गयी. शिवशंकर के साथ उसके चाचा हरिशंकर ठाकुर, हरेश ठाकुर, भाई नंदकिशोर ठाकुर व राकेश ठाकुर के भी घर जल गये. इसमें लाखों की क्षति बतायी जा रही है.
घटना को लेकर शिवशंकर ने थाना में आवेदन दिया है. बताया कि घरारी की जमीन पर बंटवारे को लेकर पट्टीदारों से विवाद चल रहा है. आशंका जतायी है कि जमीन हड़पने के लिए आगजनी की घटना को पट्टीदारों ने अंजाम दिया है. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जायेगी.