21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलबोझी काे गये तीन युवक डूबे, दो लापता

अरेराज (पूचं) : अनुमंडल के संग्रामपुर थाने के गंडक नदी के पुछरिया घाट पर महायज्ञ के लिए जलबोझी के दौरान सोमवार को तीन युवक डूब गये. ग्रामीणों के सहयोग से एक युवक को गंभीर हालत में निकला गया. दो की खोज के लिए गोताखोर व नाव को लगाया गया है. डूबने वाले में संग्रामपुर थाने […]

अरेराज (पूचं) : अनुमंडल के संग्रामपुर थाने के गंडक नदी के पुछरिया घाट पर महायज्ञ के लिए जलबोझी के दौरान सोमवार को तीन युवक डूब गये. ग्रामीणों के सहयोग से एक युवक को गंभीर हालत में निकला गया. दो की खोज के लिए गोताखोर व नाव को लगाया गया है. डूबने वाले में संग्रामपुर थाने के मधुबनी के सुनील भगत का पुत्र राजा कुमार (17), हीरालाल प्रसाद का पुत्र सोनू कुमार (18) व नागेंद्र मिश्र का पुत्र विवेक कुमार (16) शामिल हैं. इसमें विवेक को बचा लिया गया.

उसकी चिकित्सा स्थानीय स्तर पर की जा रही है. ग्रामीणों के अनुसार मधुबनी मठ पर आयोजित महायज्ञ के लिए कलश यात्रा निकाली गयी थी. कलश यात्रा के दौरान गाजे- बाजे के साथ हजारों की संख्या में श्रद्धालु जलभरी करने गंडक नदी के पुछरिया घाट पहुंचे. नहाने के लिए नदी में उतरे. पानी का बहाव होने के कारण तीनों युवक डूबने लगे. तीनों को डूबते देख जलभरी करने गये लोग भागने लगे. एक महिला ने हिम्मत दिखायी. उसके सहयोग से विवेक की जान बचायी जा सकी.

परवहीं दो युवक डूब गये. सूचना पर एसडीओ धीरेंद्र कुमार मिश्र, डीएसपी ज्योति प्रकाश सहित पदाधिकारी घटनास्थल पहुंचे. गोताखोर के सहयोग से दोनों को खोजने में जुटे हैं. तीन नाव व जाल के बाद भी शव नहीं मिलने पर एसडीओ ने आपदा विभाग पटना से एनडीआरएफ की टीम मंगाने के लिए संपर्क किया. वही पुछरिया घाट से डुमरियाघाट तक चौकीदार, हल्का कर्मचारी सहित पदाधिकारी को लगाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें