मोतिहारी : कोटवा थाने के राजेपुर मठिया गांव के राजेश कुमार पर जानलेवा हमला कर दस हजार कैश व गले से सोने की चेन छीन लिया गया.वह पैसा निकालने चचेरे भाई कुमार विजय के साथ खजुरिया गया था. बैंक से दस हजार कैश निकाल दोनों बाइक से वापस घर लौट रहे थे. इस दौरान पोखरा गांव में कुछ लोगों ने उसे घेर लिया, उसके बाद मारपीट कर पॉकेट से दस हजार कैश व चेन छीन लिया.
घायल राजेश व विजय का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर उसने नगर थाना में आवेदन दिया है. उसने पोखरा गांव के राजकुमार ठाकुर, सुशील ठाकुर, दिनेश ठाकुर, चुन्नू ठाकुर, नगीना ठाकुर सहित अन्य को आरोपित किया है. नगर पुलिस ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए कोटवा थाना भेजा जायेगा.