मधुबन : विगत पांच मार्च को एक स्कूली छात्रा के अपहरण कांड में स्थानीय स्कूल संचालक को पुलिस को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि उक्त छात्रा मधुबन डाकबंगला चौक स्थित कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल में विगत कुछ समय से ट्यूशन पढ़ने जाती थी.
पुलिस व परिजन को आशंका है कि इस अपहरण कांड में स्कूल संचालक जयचंद्र राम की भूमिका संदिग्ध है. पुलिस द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान में भी स्कूल संचालक की भूमिका सामने आयी है.
जिसे पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर सघन पूछताछ की जा रही है. जिससे कोई बड़ा खुलासा संभव हो. हलांकि इस संबंध में पुलिस पदाधिकारी कुछ भी फिलहाल बताने से परहेज कर रहे है. जबकि सोशल नेटवर्किंग साईट्स फेसबुक पर अपहृत का फोटो स्कूल संचालक के आईडी पर अपलोड है.
जिसके आधार पर पुलिस मामले की गुत्थी सुलझाने में पुलिस जुटी हुई है.यहां बताते चले कि 5 मार्च को बाजार से आवश्यक सामान की खरीदारी करने गयी नाबालिग को कतिपय लोगों द्वारा अगवा कर लिया गयाआ था. मामले में अपहृत के पिता ने थाने में टसगरी गांव के कांति देवी, संजय कुमार, प्रशांत कुमार को आरोपित किया था.