मोतिहारी : छतौनी थाने के मठिया बाइपास पर कार सवार राजीव कुमार टंडन पर जानलेवा हमला किया गया. वह शहर से अपने घर घोड़ासहन वापस लौट रहा था. इस दौरान बीच रास्ते में घेर उसके साथ मारपीट की गयी. उसकी कार को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. वहीं पॉकेट से सात हजार कैश व गले से सोने की चेन छीनने का भी आरोप लगाया है.
राजीव का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर उसने नगर थाना में आवेदन दिया है.उसने पुलिस को बताया है कि घर वापस लौटते समय मठिया बाइपास के पास कुछ लोगों ने खूद को फाइनेंस कंपनी का कर्मी बताते हुए घेर लिया. किस्त बकाया होने की बात कह गाड़ी से उतरने को कहा. विरोध करने पर गाड़ी से बाहर खींच मारपीट की.
कार को क्षतिग्रस्त कर पैसा व चेन छीन सभी फरार हो गये. उसने मठिया के दीपु मिश्रा, आकाश सिंह, पतौरा प्राण टोला के राजकुमार कुशवाहा, छोटाबरियारपुर के विवे यादव व मिथिलेश यादव के अलावे चार-पांच अज्ञात को आरोपित किया है. नगर पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.