पहाड़पुर : प्रखंड के कोटवा पंचायत के गोबर्धनपुर में एक सत्रह वर्षीय लड़की ने पंखे से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. लड़की गांव के मदन पासवान की पुत्री ज्योति कुमारी थी, जो इंटरमीडिएट की छात्रा थी.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है. पिता ने बताया कि दो महीने पूर्व उसकी मां की मृत्यु असाध्य बीमारी से हो गयी थी, जिसको लेकर छात्रा डिप्रेशन में चल रही थी. थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.