पीपराकोठी : आज देश में जो बदलाव हो रहा है वो अपकी अंगुली की ताकत से हो रहा है. आप सभी मोदी के डिजिटल इंडिया के सपनों को साकार कर रहे हैं. यह प्रगति, विश्वास और विकास है.
उक्त बातें केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने शनिवार को स्थानीय केविके में भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता के प्रतीक गोवंश स्मारक के शिलान्यास सह सीएससी कर्मियों के कार्यशाला को संबोधित करते हुए कही. कार्यक्रम की शुरुआत केंद्रीय मंत्री श्री सिंह और बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार ने दीप प्रज्वालित कर किया. मौके पर 21 सीएससी संचालकों को बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया.
केंद्रीय मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जब डिजिटल इंडिया शुरू हुआ था, तो एक ही संकल्प था कि देश के सामान्य व्यक्ति, गरीब, किसानों, युवाओं व गांवों को डिजिटल की दुनिया से जोड़ना. इसी एक संकल्प को लेकर पिछले चार साल में डिजिटल सशक्तिकरण के हर एक पहलू पर काम किया है. कहा कि पेंशन प्राप्त करने वाले बुजुर्गों को अपने गांव में ही सीएससी प्राप्त कर सकते हैं. देश के किसान को मौसम का हाल
जानना हो, फसल के संबंध में जानकारी लेनी हो, मिट्टी आदि के बारे में जानकारी लेनी हो. वो बड़े आराम से प्राप्त कर लेते हैं. पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार ने कहां कि पहले देश में शासन करने वाले लोग सिर्फ विकास करते थे. लेकिन मोदी सरकार में विकास दिख रहा है. गरीबी हटाओ का नारा लगाने वाले कभी मजदूरों व गरीबों के लिए काम नहीं किया. भारत के प्रधानमंत्री ने सभी को खाने की व्यवस्था की है. मोदी जी के डिजिटल इंडिया के सपनों को पूरा करने के वाले दूत हैं सीएससी संचालक. मौके पर विधायक श्यामबाबू प्रसाद यादव, सचिंद्र सिंह, प्रकाश अस्थाना, अखिलेश सिंह, राजेंद्र गुप्ता, डॉ. लालबाबू प्रसाद, केवीके प्रमुख अरविंद कुमार सिंह, वैज्ञानिक आरबी शर्मा सीएससी के जिला प्रबंधन ब्रिज भूषण कुमार कुशवाहा एवं रवि रंजन कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.