सिकरहना : ढाका थाना पुलिस ने बुधवार की रात रक्सा नहर चौक के समीप से एक स्कूली गाड़ी से 59 बोतल शराब बरामद की है. वही चालक को गिरफ्तार किया है.
Advertisement
स्कूल वाहन से शराब बरामद
सिकरहना : ढाका थाना पुलिस ने बुधवार की रात रक्सा नहर चौक के समीप से एक स्कूली गाड़ी से 59 बोतल शराब बरामद की है. वही चालक को गिरफ्तार किया है. चालक की पहचान बखरी निवासी कमलेश कुमार यादव के रूप में हुई है. पुलिस को सूचना मिली थी कई स्कूली गाड़ियों से शराब की […]
चालक की पहचान बखरी निवासी कमलेश कुमार यादव के रूप में हुई है. पुलिस को सूचना मिली थी कई स्कूली गाड़ियों से शराब की तस्करी की जाती है. थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस ने एक शराब तस्कर सहित दो को पकड़ा :
पताही थाना छेत्र के कोदरिया में पुलिस ने बुधवार की रात्रि छापेमारी कर 8 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर उक्त गांव का मंगनी महतो है. वही झंडा चोक से पुलिस ने दो पियक्कड़ को गिरफ्तार किया है. पियक्कड़ शिवहर जिले के पिपरारी थाना अमितेश एवं विक्रम है. थाना अध्यक्ष विकास तिवारी ने बताया कि कोदरिया से गुप्त सूचना के आधार पर एक शराब तस्कर को 8 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. वही झंडा चौक से दो पियक्कड़ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. छापेमारी में थाना अध्यक्ष विकास तिवारी, दरोगा सुनील कुमार व पुलिस बल शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement