डुमरियाघाट : पुलिस ने राजमार्ग 28 पर डुमरियापुल के समीप से शुक्रवार को दिल्ली से बिहार आ रही एक बस से 110 बोतल विदेशी शराब जब्त किया है. वही एक तस्कर को दबोचा है. पकड़ा गया तस्कर विनय मंडल समस्तीपुर जिला के हथौड़ी थाना बोराज निवासी बताया जाता है.
थानाध्यक्ष अभिनव कुमार दुबे ने बताया कि पुलिस ने वाहन जांच के दौरान दिल्ली से मधुबनी आ रही राजधानी बस सर्विस संख्या यूपी42बीटी/4922 के डिक्की से शराब बरामद की है. पूछताछ में बताया कि वह उक्त शराब को दिल्ली के नागलोई से लेकर आ रहा था. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया. इस मौके पर सअनि अनमोल यादव समेत पुलिस बल शामिल थे. उल्लेखनीय है कि होली पर्व को लेकर तस्कर सक्रिय हो गया है.