30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रुक-रुक कर होती रही बारिश, गिरे ओले

मोतिहारी : मौसम एक बार फिर करवट बदल लिया है. बुधवार को जिले के कई प्रखंडों में बारिश हुई है. वहीं नेपाल से सटे सीमाई प्रखंड ढाका, घोड़ासहन, बनकटवा, छौड़ादानो सहित आसपास के इलाकों में ओले गिरे हैं. दिनभर आसमान में बादल छाये रहे. रुक-रुक कर बारिश होती रही. इससे खेत में लगी दलहनी व […]

मोतिहारी : मौसम एक बार फिर करवट बदल लिया है. बुधवार को जिले के कई प्रखंडों में बारिश हुई है. वहीं नेपाल से सटे सीमाई प्रखंड ढाका, घोड़ासहन, बनकटवा, छौड़ादानो सहित आसपास के इलाकों में ओले गिरे हैं. दिनभर आसमान में बादल छाये रहे. रुक-रुक कर बारिश होती रही. इससे खेत में लगी दलहनी व कंद फसलों को नुकसान हो सकता है.

तेज हवा के साथ बारिश से ठंड का एहसास हुआ. इधर जिला मुख्यालय में हुई बारिश के बाद सड़कें कीचड़मय हो गयी है. बाजार में कीचड़ से राहगीर व आमजनों को परेशानी हुई. कृषि परामर्शी डॉ मुकेश कुमार ने बताया कि ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हुआ है. बारिश से गेहूं फसल को फायदा हुआ है. वही खेत में लगे दलहनी व कंद फसल के नुकसान होने की संभावना है. उन्होंने किसानों को गेहूं फसल में यूरिया की टॉप ड्रेसिंग करने की सलाह दी है.
कहा कि अनुशंसित मात्रा में यूरिया की टॉप ड्रेसिंग से गेहूं फसल को अधिक फायदा होगा. दलहनी फसल के बचाव में मौसम खुलने पर किसान धुलनशील सल्फर या मैकोजेब का छिड़काव कर सकते हैं.
कहा कि इससे दलहनी फसलों पर ठंड व फफंद से बचाव होगा. बारिश से आम, लीची के मंजर को नुकसान हो सकता है. बताया कि बारिश रुकने पर किसान आम व लीची पर मैकोजेब का छिड़काव करें. इससे मंजर को मजबूती मिलेगी, वही बारिश के बाद फफंद के प्रभाव का खतरा कम होगा. सुगौली. प्रखंड में मौसम ने अचानक ऐसी करवट बदली कि किसानों की कमर तोड़कर रख दी.
अचानक हुई बारिश व ओलावृष्टि ने न सिर्फ लोगों को हैरान कर दिया बल्कि उन्हें सकते में भी डाल दिया. अचानक आये तेज हवा एवं ओलावृष्टि ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया और उनके खेतों के फसल बर्बाद कर दिये. ओलावृष्टि की वजह से गेहूं की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है.
इसके साथ मक्का सरसों की फसल सहित सब्जी को भी काफी नुकसान पहुंचा है. इन फसलों की बर्बादी से किसान काफी सदमे में हैं इतना ही नहीं ओलावृष्टि से गरीबों के फूस के घरों को भी काफी नुकसान पहुंचा है. किसान ब्रजेश कुमार, विनोद प्रसाद, रकीब मियां, प्रदीप कुमार, रहीम मियां, सरीफ मियां, अभय सिंह आदि ने कहा कि इस बारिश से दलहन व तेलहन की खेती पर बुरा असर पड़ा है.
लोगों ने फसल मुआवजा की मांग की है. मधुबन. मौसम का मिजाज बदलने से एक बार फिर ठंड ने दस्तक दी है. बुधवार सुबह से ही आसमान में बादल छाये रहे. नौ बजे गरज व आंधी के साथ हल्की बारिश हुई. क्षेत्र में हुई बारिश से फसलों को कोई नुकसान नहीं हुआ है.
रक्सौल : सुबह से हो रही रुक-रुक कर बारिश से एक बार फिर से ठंड का प्रकोप सीमाईइलाकों में बढ़ गयी है. वही प्रखंड क्षेत्र के कई पंचायतों में हुए बारिश व ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान होने की उम्मीद है. सुबह से हो रही बारिश के कारण शहर में चलना मुश्किल हो गया है. शहर के कौड़िहार चौक, बैंक रोड, स्टेशन रोड, डंकन रोड, सुंदरपुर रोड आदि पर जल जमाव व किचड़ हो जाने के कारण वाहनों को कौन कहें पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. वही प्रखंड के परसौना तपसी,हरनाही, लक्ष्मीपुर लक्षमनवा आदि पंचायतों में बारिश के साथ ओलावृष्टि से किसानों का दलहन की फसल को नुकसान हुआ है.
वही आलू की खेती भीप्रभावित हुयी है. किसान बैधनाथ गोस्वामी, मो. हिरा, कमरूल हसन, रामाशंकर सर्राफ, भोला चौरसिया, रामसागर सिंह सहित अन्य ने बताया कि इस बारिश से दलहन कीखेती पर बुरा असर पड़ा है. किसानों का मानना है कि यदि बारिश लगातारहुई तो फसल पूरी तरह से बर्बाद हो जायेगा. छौड़ादानो. प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को तड़के सुबह हुई बारिश और ओलावृष्टि से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. वही गेहूं व मसूर की फसल को नुकसान पहुंचा है.
हरसिद्धि :प्रखंड क्षेत्र में तेज हवा के साथ बारिश हुई है. आसमान में काले बादलछाए हुये हैं. तेज हवा भी चल रही है. प्रखंड क्षेत्र के किसान खुश है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें