सरकार प्रायोजित योजनाओं को नीचले स्तर तक पहुंचाने की अपील
Advertisement
पशुपालकों ने सीखे तकनीकी गुर
सरकार प्रायोजित योजनाओं को नीचले स्तर तक पहुंचाने की अपील मोतिहारी : सदर प्रखंड के मधुबनीघाट वरीय पशु चिकित्सालय परिसर में दो दिवसीय पशुधन मेला का शुभारंभ बुधवार को हुआ. उद्घाटन जिप अध्यक्ष प्रियंका जायसवाल, उपाध्यक्ष कमलेश्वर सिंह व पूर्व विधायक पवन जायसवाल ने दीप-प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम को संबोधित करते जिप अध्यक्ष ने कहा […]
मोतिहारी : सदर प्रखंड के मधुबनीघाट वरीय पशु चिकित्सालय परिसर में दो दिवसीय पशुधन मेला का शुभारंभ बुधवार को हुआ. उद्घाटन जिप अध्यक्ष प्रियंका जायसवाल, उपाध्यक्ष कमलेश्वर सिंह व पूर्व विधायक पवन जायसवाल ने दीप-प्रज्वलित कर किया.
कार्यक्रम को संबोधित करते जिप अध्यक्ष ने कहा कि सरकार की योजनाएं नीचले स्तर तक पहुंचनी चाहिए. ताकि योजनाओं का लाभ किसान व पशुपालकों को मिल सके. उपाध्यक्ष कमलेश्वर सिंह ने कहा कि पशुपालन से लोगों के माली हालत में सुधार हुआ है. पशुपालन से जुड़ किसान आज खुशहाल हो रहे हैं. सरकार प्रायोजित योजनाओं पशुपालन के लिए लोगों को प्रेरित किया है.
उन्होंने योजनाओं के प्रचार-प्रसार पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. ताकि अधिक-से-अधिक लोग योजनाओं से लभान्वित हो सके. कार्यक्रम को पूर्व विधायक पवन जायसवाल व जिप उत्पादन समिति अध्यक्ष मुख्तार प्रसाद गुप्ता ने किसान हीत की पशुधन योजनाओं को पशुपालकों तक पहुंचाने की अपील की. तकनीकी सत्र में पशुपालकों को कुशल पशु प्रबंधन के बारे में बताया गया.
सदर प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार, डॉ नरेंद्र कुमार, डॉ धर्मेद्र कुमार व डॉ आशुतोष कुमार ने पशुओं की बीमारी से बचाव, खानपान व मिक्सचर मिनरल की विस्तार से जानकारी दी. वही पशुपालकों को विभागीय स्तर पर संचालित पशुधन योजनाओं के बारे में बताया. कहा कि समेकित बकरी एवं भेंड विकास योजना के तहत बकरी पालने के लिए दस लाख की योजनाएं सरकार चला रही है. इनमें एक सौ बकरी व पांच बकरा पालने की योजना है. इसके लिए इच्छुक लोग विभाग से संपर्क कर आवेदन कर सकते हैं.
मंच संचालन डॉ प्रमोद कुमार आर्य ने किया. जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ अजय कुमार चौधरी ने बताया कि पशुधन मेला दो दिवसीय है. मेला में पहले दिन दो सौ बकरियों को पीपी टीका लगाया गया. वही करीब डेढ़ सौ पशुओं की स्वास्थ्य जांच की गयी. डीएचओ ने कहा कि दूसरे दिन 28 फरवरी को मेला में बेहतर पशुपालन करने वाले को विभाग द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement