गोविंदगंज : जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक कार्यालय में बुधवार को अध्यक्ष जन्मेजय कुमार पटेल की अध्यक्षता में हुई. इसमें बैठक में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन द्वारा तीन मार्च को गांधी मैदान पटना में आयोजित संकल्प रैली को सफल बनाने के लिए विचार-विमर्श किया गया. बैठक में सर्वसम्मति से प्रत्येक पंचायतों से सक्रिय कार्यकर्ताओं को रैली में शामिल होने का आह्वान किया.
वहीं भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकी संगठनों के पर एयर स्ट्राइक के माध्यम से हमला किये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए भारतीय सेना को बधाई दी गई. अरेराज प्रखंड जदयू मीडिया प्रकोष्ठ के नवनियुक्त अध्यक्ष उपेंद्र कुमार पांडेय को फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया.
प्रदेश जदयू राजनैतिक सलाहकार समिति के सदस्य रतन कुमार सिंह, पूर्व विधायक मीना द्विवेदी, अरेराज नगर पंचायत के अध्यक्ष सह वरिष्ठ जदयू नेता धर्मेंद्र कुमार उर्फ मंटू दुबे, जोखू पटेल, श्यामनारायण मिश्रा, कौशलकिशोर सिंह, चंदेश्वर प्रसाद, शिक्षक प्रकोष्ठ जिलाअध्यक्ष कृष्णकांत मिश्र, प्रमोद पासवान, राधाकृष्ण मिश्रा, मनीष कुमार पांडेय, श्यामबिहारी राम, भूलन मांझी, नागेंद्र मांझी, नर्मदेश्वर पांडेय, शशि ठाकुर, ध्रुव सहनी, अख्तर अली, भोला दुबे, श्रीकांत मिश्रा, नवलकिशोर पटेल, वेदप्रकाश पांडेय, शंभु पटेल मौजूद थे.