मोतिहारी : बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल थाना क्षेत्र से पड़ोसी देश नेपाल के जरिये भारतीय सीमा में घुसे दो नाइजीरियाई नागरिकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. रक्सौल थाना अध्यक्ष अजय कुमार ने आज बताया कि कल गिरफ्तार किये गये दोनों नाइजीरियाई नागरिकों के नाम ओहजुरम विक्टर उगोचुकु और सेरीकी अबायोमी जेलीली है.
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों नाइजीरियाई नागरिकों ने स्वयं को फुटबॉल खिलाड़ी बताया और कहा कि वे कोलकाता में एक फुटबाल टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए काठमांडू से आ रहे थे. कुमार ने बताया कि नाइजीरियाई लोगों द्वारा दी गयी जानकारी और उनके पासपोर्ट में दर्ज प्रविष्टियों में भिन्नता पायीगयी. उनके पास से कई दस्तावेज और एक पेन ड्राइव जब्त की गयी है. उन्होंने बताया कि इस मामले में एनआईए की टीम दोनों नाइजीरियाई नागरिकों से पूछताछ कर रही है.