21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गलत मंशा से पीछे पड़ा था, सफल नहीं होने पर दिया घटना को अंजाम

चंपारण का कुख्यात इनामी सिगरेट सिंह गिरफ्तार, एसटीएफ मोतिहारी लायी मोतिहारी : चंपारण का कुख्यात अवनिश ठाकुर उर्फ सिगरेट सिंह पकड़ा गया. पटना एसटीएफ ने शुक्रवार रात गुड़गांव में उसे गिरफ्तार कर लिया. पिछले एक सप्ताह से एटीएफ उसकी गिरफ्तारी को लेकर हरियाणा के गुड़गांव में कैंप कर रही थी. सिरगेट पर पूर्वी व पश्चिमी […]

चंपारण का कुख्यात इनामी सिगरेट सिंह गिरफ्तार, एसटीएफ मोतिहारी लायी

मोतिहारी : चंपारण का कुख्यात अवनिश ठाकुर उर्फ सिगरेट सिंह पकड़ा गया. पटना एसटीएफ ने शुक्रवार रात गुड़गांव में उसे गिरफ्तार कर लिया. पिछले एक सप्ताह से एटीएफ उसकी गिरफ्तारी को लेकर हरियाणा के गुड़गांव में कैंप कर रही थी. सिरगेट पर पूर्वी व पश्चिमी चंपारण के विभिन्न थानों में हत्या, लूट व रंगदारी के एक दर्जन मामले दर्ज है. उस पर 25 हजार का इनाम भी घोषित था. शनिवार को पटना एटीएफ सिगरेट को लेकर मोतिहारी पहुंची. एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा सहित कई पुलिस पदाधिकारी उससे पूछताछ कर रहे है. उसकी निशानदेही पर स्वचालित हथियार की बरामदगी के लिए जिला पुलिस के अधिकारी संभावित ठिकानों पर रेड कर रहे है.
सिगरेट अरेराज के खजुरिया गांव का रहने वाला है. उसका चचेरा भाई राहुल सिंह भी अपराधी है, जो फिलहाल सेंट्रल जेल मोतिहारी में है. राहुल व कुणाल के
चंपारण का कुख्यात
इशारे पर सिगरेट कई बड़ी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है. बताया जाता है कि सिगरेट ने पिछले महीना एक लड़की को प्रेमजाल में फंसा कर शादी की थी. लड़की हरसिद्धि जागापाकड़ की रहने वाली बतायी जाती है, जो झारखंड के जमशेदपुर में परिवार के साथ रहती थी. उसके पिता ने सिगरेट पर अपहरण की प्राथमिकी भी दर्ज करायी थी.
प्रेमिका के परिजनों ने पुलिस को सूचना देकर पकड़वाया
सिगरेट सिंह की गिरफ्तारी में उसकी प्रेमिका के परिजनों की महत्वपूर्ण भूमिका बतायी जा रही है. बताया जाता है कि दो-तीन दिन पहले सिगरेट शराब पीकर घर गया. किसी बात को लेकर प्रेमिका से बकझक हो गयी. आवेश में आकर उसकी पिटाई कर दी. मार खाने के बाद उसने अपने परिजनों को फोन कर सारी बातें बतायी. परिजनों की सूचना पर गुड़गांव में कैम्प कर रही एसटीएफ की टीम ने पहुंच कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
अरेराज के खजुरिया का है रहने वाला, पुलिस की डर से था भागा
कुख्यात बबलू दूबे व कांग्रेस नेता पुत्र छोटू की हत्या में थी तलाश
बेतिया व मोतिहारी के विभिन्न थाने में दर्ज है दर्जनभर मामले
नोट : इस खबर में अपराधी का फाइल फोटो है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें