दिल्ली की रहनेवाली है पूजा
Advertisement
नौकरी का झांसा दे आॅर्केस्ट्रा में करा रहा काम
दिल्ली की रहनेवाली है पूजा नहीं नाचने पर जान से मारने की मिलती है धमकी परिजन व उसके पति न्याय की मांग रहे भीख मोतिहारी : नौकरी व अच्छा भविष्य बनाने का झांसा देकर किस तरह से आरकेस्ट्रा पार्टियों द्वारा बेरोजगार लड़कियों को गुमराह किया जा रहा और उसकी हंसी-खेलती जिंदगी को तबाह कर दिया […]
नहीं नाचने पर जान से मारने की मिलती है धमकी
परिजन व उसके पति न्याय की मांग रहे भीख
मोतिहारी : नौकरी व अच्छा भविष्य बनाने का झांसा देकर किस तरह से आरकेस्ट्रा पार्टियों द्वारा बेरोजगार लड़कियों को गुमराह किया जा रहा और उसकी हंसी-खेलती जिंदगी को तबाह कर दिया जा रहा है, दिल्ली की पूजा नामक लड़की के साथ हो रहे अनैतिक कार्यों को देख सहज अनुमान लगाया जा सकता है. दिल्ली से दो माह पहले पूजा को नर्स की नौकरी दिलाने का झांसा देकर मोतिहारी लाया गया और उसे आरकेस्ट्रा में रख दिया गया. इसका विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गयी. मजबूर होकर पूजा तुरकौलिया के एक आरकेस्ट्रा पार्टी में अभी नाच-गाना का काम कर रही है. उसके पति जसबीर सिंह दिल्ली में ही इलेक्ट्रीशियन का काम करता है.
जानकारी के अनुसार, आरकेस्ट्रा संचालक दो अन्य लड़कियों को अपने साथ लेकर दिल्ली गया था, जहां पूजा से मुलाकात हुई. पूजा को काम की तलाश थी. इसका फायदा उठा उसे नर्स की नौकरी देने का झांसा दिया गया. इसके एवेज में उसे अच्छी पगार देने का भरोसा दिलाया गया. भरोसा पर पूजा दिल्ली से मोतिहारी आयी. बकौल उसके पति, जब उसे तुरकौलिया लाया और आरकेस्ट्रा में काम करने के लिए कहा गया तो उसे ऐसा लगा कि उसके पैर से जमीन खिसक गयी है.
पूजा के पति जसबीर सिंह ने प्रभात खबर को फोन पर बताया कि एक पैसा पूजा को नहीं दिया गया है. उसके साथ हमेशा मारपीट की जाती है और बंद कमरे में रखा जाता है.
प्रशासन से है उम्मीद
पूजा के पति जसबीर सिंह को प्रशासन पर पूरा भरोसा है. दिल्ली से ही दूरभाष पर बताया कि श्रम अधीक्षक सहित कई अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों से इसकी शिकायत की जा चुकी है. अब प्रशासन की जिम्मेवारी है उसे आरकेस्ट्रा से विमुक्त कराना और उसके जान माल की रक्षा करना.
बिना निबंधन के चल रही आॅर्केस्ट्रा पार्टी
जिले के विभिन्न क्षेत्रों में इन दिनों बिना निबंधन की आरकेस्ट्रा पार्टिंया बेरोक-टीक चल रही हैं. शहर सहित जिले के कोटवा, तुरकौलिया, छौड़ादानो, बंजरिया, घोड़ासहन, बनकटवा, आदापुर आदि प्रखंडों में अधिक जाल बिछा हुआ है. यहां शादी-विवाह में नाच-गाना से लेकर वह सभी अनैतिक काम कराया जाता है. इन आरकेस्ट्रा पार्टियों में ज्यादातर लड़कियां दिल्ली व मुंबई की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement