मोतिहारी : मुफस्सिल थाने के मच्छहा गांव में विशाल सिंह (23) की हत्या के बाद पटखौलिया के आक्रोशित ग्रामीणों ने हत्यारोपी हरिमोहन दास के घर को फूंक दिया. वहीं मच्छहा निवासी शिक्षक श्यामल कुमार को रास्ते में घेर उसकी हत्या कर दी. नाराज ग्रामीण शिक्षक की लाश को ठिकाने लगाने की कोशिश में थे. इसके लिए गड्ढा भी खोद लिया था. नमक की बोरी भी मंगा ली गयी थी. लेकिन, साक्ष्य मिटने से पहले पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया.
Advertisement
मोतिहारी में युवक की हत्या से उग्र ग्रामीणों ने शिक्षक को मार डाला
मोतिहारी : मुफस्सिल थाने के मच्छहा गांव में विशाल सिंह (23) की हत्या के बाद पटखौलिया के आक्रोशित ग्रामीणों ने हत्यारोपी हरिमोहन दास के घर को फूंक दिया. वहीं मच्छहा निवासी शिक्षक श्यामल कुमार को रास्ते में घेर उसकी हत्या कर दी. नाराज ग्रामीण शिक्षक की लाश को ठिकाने लगाने की कोशिश में थे. इसके […]
दोनों घटनाएं गुरुवार रात एक घंटे के भीतर हुईं. घटना के बाद दोनों गांवों में तनाव है. पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है. सदर अस्पताल में भारी सुरक्षा के बीच दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया. बताया जाता है कि विशाल
मोतिहारी में युवक
व हरिमोहन के बीच पहले से अदावत थी. विशाल एक शादी में मच्छहा गया था. वहां पर दोनों के बीच तकरार हो गयी. विशाल अपने गांव आया.
तीन-चार लड़कों को लेकर मच्छहा में हरिमोहन के दरवाजे पर पहुंचा. वहां पर हरिमोहन सहित कुछ लोगों ने उसकी हत्या कर दी. विशाल की हत्या की खबर पटखौलिया पहुंची, तो सैकड़ों ग्रामीण मच्छहा गांव में घुस पेट्रोल छिड़क हरिमोहन दास के घर को फूंक दिया. दरवाजे पर लगी एक पिकअप, कार, चार बाइक सहित अन्य सामान में आग लगा दी. ग्रामीणों के साथ मारपीट की. वापस लौटते समय बीच रास्ते में शिक्षक श्यामल को घेर लिया. उसे चाकू गोद व सिर कूच कर मार डाला. श्यामल के परिजनों ने प्राथमिकी के लिए थाने में आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
दोहरे हत्याकांड की जांच की जा रही है. दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा. फिलहाल दोनों गांवों में स्थिति सामान्य है. कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए पुलिस कैंप कर रही है.
उपेंद्र शर्मा, एसपी मोतिहारी.
हत्यारोपी के घर को पेट्रोल छिड़क फूंका
मच्छहा व पटखौलिया के बीच तनाव
चार बाइक, पिकअप व कार सहित अन्य सामान को किया आग के हवाले
दोहरे हत्याकांड की जांच की जा रही है. दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा. फिलहाल दोनों गांवों में स्थिति सामान्य है. कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए पुलिस कैंप कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement