गोविंदगंज (मोतिहारी) : चटिया दियारा का शातिर अपराधी योगी यादव को मलाही पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी चटिया दियारा स्थित मठ के पास से हुई है.
Advertisement
शातिर अपराधी योगी गिरफ्तार
गोविंदगंज (मोतिहारी) : चटिया दियारा का शातिर अपराधी योगी यादव को मलाही पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी चटिया दियारा स्थित मठ के पास से हुई है. योगी के खिलाफ पूर्वी चंपारण के विभिन्न थानों के अलावा पश्चिमी चंपारण के बेतिया व नौतन, गोपालगंज जिला के यादोपुर व मांझागढ़ थाना में हत्या, […]
योगी के खिलाफ पूर्वी चंपारण के विभिन्न थानों के अलावा पश्चिमी चंपारण के बेतिया व नौतन, गोपालगंज जिला के यादोपुर व मांझागढ़ थाना में हत्या, अपहरण, आर्म्स एक्ट, रंगदारी सहित दर्जनों संगीन मामले दर्ज है. वह 15 वर्षों से फरार चल रहा था. योगी के दियारा में आने की सूचना पर मलाही थानाध्यक्ष सूरज गुप्ता ने चटिया दियारा में जाल बिछा दिया था.
हालांकि योगी के पास से कुछ बरामद नहीं हुआ है. थानाध्यक्ष ने बताया कि योगी इधर कुछ दिनों से लड़कियों को छेड़खानी करता था, जो मामला थाना नहीं पहुंचता था, जिसपर पुलिस की नजर थी. वह मोतिहारी व्यवहार न्यायालय का लाल वारंटी था, जिसे गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. दस वर्ष पूर्व चंडीगढ़ में पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत कामेश्वर मिश्र के पिता वशिष्ठ मिश्र का फिरौती के लिए अपहरण किया था. अपहृत श्री मिश्र मलाही थाना क्षेत्र के मिश्रवलिया गांव के रहनेवाले थे.
हथियार के बल पर शिक्षक से बाइक छीनी : पकड़ीदयाल. अपराधियों ने हथियार के नोक पर बीती रात प्रखंड क्षेत्र के शिक्षक प्रकाश रंजन सिंह की बाइक छीन ली. घटना पकड़ीदयाल व चोरमा के बीच की है. घटना के समय पीड़ित शिक्षक अपने साथी शिवशंकर राम के साथ मोतिहारी से चोरमा जा रहे थे. छीनी गयी बाइक ग्लैमर है, जिसका नंबर बीआर06एजी/ 9547 है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement