29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

3736 बोतल शराब संग धराये

तस्कर पिकअप पर चट्टी की बोरी से छुपा कर ले जा रहे थे शराब डुमरियाघाट : एनएच 28 पर डुमरियापुल के समीप से शुक्रवार सुबह कार व पिकअप समेत 3736 बोतल विदेशी शराब सहित दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया तस्कर पवन कुमार राय समस्तीपुर जिला के खानपुर थाना रहने वाला है. […]

तस्कर पिकअप पर चट्टी की बोरी से छुपा कर ले जा रहे थे शराब

डुमरियाघाट : एनएच 28 पर डुमरियापुल के समीप से शुक्रवार सुबह कार व पिकअप समेत 3736 बोतल विदेशी शराब सहित दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया तस्कर पवन कुमार राय समस्तीपुर जिला के खानपुर थाना रहने वाला है. वही दूसरा तस्कर मो. रमजान मधुबन थाना अंतरगत मानिकपुर का है. पुलिस ने करोला कार डीएल4सीएलई/1407 के डिक्की से 712 बोतल तथा पैशन प्रो बाइक नंबर अंकित महिंद्रा पिकअप बीआर07एम/9313 में चट्टी की बोरी से छुपा कर रखी 3024 बोतल शराब बरामद की. जब्त शराब रॉयल स्टैग कंपनी की है. पुलिस ने पूछताछ में बताया कि तस्कर शराब की खेप हरियाणा से वैशाली लेकर जा रहे थे.
जानकारी के अनुसार पुलिस डुमरियाघाट पुल के पास वाहन जांच कर रही थी कि गोपालगंज जिला के तरफ से कार व पिकअप को आते देख उसे रोक जांच की, जहां कार व पिकअप से शराब बरामद की गयी. थानाध्यक्ष अभिनव कुमार दुबे ने बताया कि मामले में दोनों तस्करों पर प्राथमिकी दर्ज कर मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा. कार्रवाई में थानाध्यक्ष समेत सअनि पन्नालाल राम, सआनि हरेंद्र कुमार व पुलिस बल शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें