11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रक्सौल-सुगौली रेलखंड पर पलटा कंटेनर, 11 घंटे ठप रहा परिचालन

रक्सौल/रामगढ़वा : रक्सौल-सुगौली रेलखंड के फाटक संख्या-11 पर बुधवार की रात 11 बजे एक कंटेनर पलट गया. इससे गुरुवार को सुबह 10 बजे तक ट्रेनों की आवाजाही बंद रही. हादसे के कारण रक्सौल से हावड़ा जाने वाली 13022 नंबर की मिथिला एक्सप्रेस रक्सौल स्टेशन पर ही रात भर खड़ी रही. पहले से 10 घंटे की […]

रक्सौल/रामगढ़वा : रक्सौल-सुगौली रेलखंड के फाटक संख्या-11 पर बुधवार की रात 11 बजे एक कंटेनर पलट गया. इससे गुरुवार को सुबह 10 बजे तक ट्रेनों की आवाजाही बंद रही.

हादसे के कारण रक्सौल से हावड़ा जाने वाली 13022 नंबर की मिथिला एक्सप्रेस रक्सौल स्टेशन पर ही रात भर खड़ी रही. पहले से 10 घंटे की देरी से आयी मिथिला एक्सप्रेस रक्सौल से 24 घंटे की देरी से गुरुवार को खुली. घटना के बाद पाटलिपुत्र से रक्सौल आने वाली 15201 नंबर की इंटरसिटी गुरुवार की सुबह 9:45 बजे रक्सौल पहुंची.
रक्सौल-सुगौली रेलखंड
इस गाड़ी के साथ 55225 नंबर सवारी गाड़ी का भी रैक जोड़कर रक्सौल भेजा गया था. इसी प्रकार रक्सौल से दिल्ली जाने वाली 15273 नंबर की सत्याग्रह एक्सप्रेस भी अपने नियत समय से एक घंटे 30 मिनट की देरी से दिल्ली के लिए खुली. इसके कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
इधर, रामगढ़वा रेलवे स्टेशन पर पाटलिपुत्र से रक्सौल जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस व मुजफ्फरपुर रक्सौल सवारी गाड़ी दस घंटे तक खड़ी रही. रेलवे के सहायक अभियंता मनोज कुमार झा ने बताया कि कंटेनर चालक की लापरवाही के कारण दुर्घटना हुई है. गेटमैन ने इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी. उसके बाद रेल परिचालन को बंद कर दुर्घटनाग्रस्त कंटेनर को सुबह नौ बजे हटवाया गया. वहीं पीडब्ल्यूआई अभिराम ने बताया ट्रैक सुरक्षित है. इसकी जांच कर परिचालन शुरू कर दिया गया है. दुर्घटनाग्रस्त कंटेनर का चालक फरार है.
आरपीएफ थाने में प्राथमिकी दर्ज
रामगढ़वा में एलसी गेट संख्या 11 पर ट्रक फंसने के कारण बाधित परिचालन के मामले में आरपीएफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरपीएफ निरीक्षक राजकुमार ने बताया कि रामगढ़वा स्टेशन मास्टर राजेश कुमार दास के आवेदन के आलोक में रेसुबल पोस्ट कांड संख्या 41/2018 के तहत रेल अधिनियम की धारा 174 बी के तहत ट्रक संख्या एनएल01जी-1339 एवं फरार चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें