30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल थाना व आरपीएफ को पुख्ता तैयारी करने का दिया निर्देश

स्टेशन की सुरक्षा में पदाधिकारी व बल की तैनाती का निर्देश मोतिहारी : प्रधानमंत्री के चंपारण आगमन की तैयारी में रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था का गुरुवार को जिलाधिकारी रमण कुमार व एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने जायजा लिया. इस दौरान निरीक्षण को पहुंचे एसपी ने स्टेशन की सुरक्षा में नाकेबंदी करने का निर्देश आरपीएफ […]

स्टेशन की सुरक्षा में पदाधिकारी

व बल की तैनाती का निर्देश
मोतिहारी : प्रधानमंत्री के चंपारण आगमन की तैयारी में रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था का गुरुवार को जिलाधिकारी रमण कुमार व एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने जायजा लिया. इस दौरान निरीक्षण को पहुंचे एसपी ने स्टेशन की सुरक्षा में नाकेबंदी करने का निर्देश आरपीएफ व रेल थाना पुलिस को दी. सुरक्षा को लेकर तैयारी की जानकारी लेते एसपी उपेंद्र शर्मा ने रेल थानाध्यक्ष केदार प्रसाद को विभागीय स्तर पर बातचीत कर भारी संख्या में बल की तैनाती करने का निर्देश दिया.
कहा कि रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक नहीं होनी चाहिए. स्टेशन की सुरक्षा को लेकर स्थानीय जिला पुलिस पर निर्भर नही रहे. इसके लिए वरीय अधिकारी से संपर्क कर बल की तैनाती करना सुनिश्चित करे. उन्होंने सुरक्षा को लेकर बल की तैनाती व इंतजाम से संबंधित जानकारी एक दिन के भीतर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. मौके पर एसपी ने समस्तीपुर आरपीएफ कमांडेंट से मोबाइल पर बात की. वही सुरक्षा को लेकर किये जा रहे इंतजाम का जानकारी लिया. स्टेशन के निरीक्षण के क्रम में डीएम व एसपी ने रेल पुलिस व आरपीएफ को सभी निकास रास्ते पर निगरानी के लिए जवान की तैनाती करने का निर्देश दिया.
कहा कि स्टेशन की सुरक्षा में पुरी नाकेबंदी रहेगी. प्लेटफ्रॉम से निकासी के लिए एक मात्र प्रवेश द्वार बनाये, जहां सुरक्षा को लेकर मेटल डिटेक्टर से सघन जांच की व्यवस्था होनी चाहिए. वही खुला स्टेशन होने को लेकर प्लेटफ्रॉम के दोनों छोड़ से प्रवेश को बंद रखने एवं इसकी निगरानी में जवान को तैनात करने का निर्देश दिया. कहा कि अगामी 10 अप्रैल को पीएम का कार्यक्रम तय है. लेकिन उससे पहले सात तारीख से ही स्टेशन की सुरक्षा में सर्त्तकता बरतना है. इस दौरान स्टेशन पर आनेवाले हर-एक व्यक्ति पर पुरी नजर रखे, संदेह होने पर यात्री बैग या उनके समान की भी तलाशी लिया जाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें