मधुबनी : पंडौल मत्स्यजीवी सहयोग समिति के सदस्यों के बीच बंदोबस्ती संबंधी आंतरिक विवाद के निबटारे के लिए आयुक्त दरभंगा के निर्देश पर सदर अनुमंडल कार्यालय में मंगलवार को बैठक हुई.
Advertisement
पंडौल मत्स्यजीवी सहयोग समिति के वाद का निबटारा
मधुबनी : पंडौल मत्स्यजीवी सहयोग समिति के सदस्यों के बीच बंदोबस्ती संबंधी आंतरिक विवाद के निबटारे के लिए आयुक्त दरभंगा के निर्देश पर सदर अनुमंडल कार्यालय में मंगलवार को बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता एसडीओ सदर सुनील कुमार सिंह बैठक में सहकारिता पदाधिकारी अजय कुमार भारती मत्स्य पदाधिकारी सूर्य प्रकाश राम, पंडौल मत्स्यजीवी सहयोग समिति […]
बैठक की अध्यक्षता एसडीओ सदर सुनील कुमार सिंह बैठक में सहकारिता पदाधिकारी अजय कुमार भारती मत्स्य पदाधिकारी सूर्य प्रकाश राम, पंडौल मत्स्यजीवी सहयोग समिति के मंत्री चंदे मुखिया व समिति के सदस्य मौजूद थे. सहयोग समिति के सदस्य व मंत्री के बीच के विवाद का निपटारा करते एसडीओ सदर ने कहा कि समिति के पूर्व मंत्री समिति के वर्तमान मंत्री को मत्स्यजीवी सहयोग समिति के संबंधित कागजातों का प्रभार जिला सहकारिता पदाधिकारी के समक्ष 5 अप्रैल को देना सुनिश्चित करेंगे.
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 6 अप्रैल को जिला सहकारिता पदाधिकारी के कार्यालय में पूर्व मंत्री एवं अध्यक्ष एवं वर्तमान मंत्री एवं अध्यक्ष उपस्थित रहेंगे और प्रभावित सभी पट्टेदार व समिति सदस्य भी मौजूद रहेंगे. पूर्व के पट्टेदारों द्वारा वहीं सैरात के बंदोबस्ती की राशि प्राप्त करके रशीद निर्गत करेंगे. उक्त तिथिा को विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, महिला पुलिस बल सहित दंडाधिकारी मौजूद रहेंगे. इस मौके पर मंत्री चंदे मुखिया, सदस्य संजय कुमार सहनी सहित कई सहयोग समिति के सदस्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement