22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार : मोतिहारी में विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद, कारोबारी फरार

मोतिहारी : बिहारके मोतिहारीमें मधुबन थाना क्षेत्र के कजराहां झुनझुनियां देवी माई स्थान के पास से पुलिस ने शुक्रवार की रात ट्रक पर लदी करीब एक करोड़ की विदेशी शराब बरामद की है. बरामद ट्रक का नंबर यूके17सीए/0179 है. उसमें ब्लू मूड ब्रांड के 288 कार्टन (180 एमएल) व पार्टी स्पेशल ब्रांड 362 कार्टन (750 […]

मोतिहारी : बिहारके मोतिहारीमें मधुबन थाना क्षेत्र के कजराहां झुनझुनियां देवी माई स्थान के पास से पुलिस ने शुक्रवार की रात ट्रक पर लदी करीब एक करोड़ की विदेशी शराब बरामद की है. बरामद ट्रक का नंबर यूके17सीए/0179 है. उसमें ब्लू मूड ब्रांड के 288 कार्टन (180 एमएल) व पार्टी स्पेशल ब्रांड 362 कार्टन (750 एमएल) है. शराबबंदी के बाद पूर्वी चंपारण में अब तक की सबसे बड़ी खेप मानी जा रही है.

पकड़ीदयाल डीएसपी डीके पांडेय ने बताया कि यह शराब दिल्ली की एनवी ग्रुप द्वारा निर्मित है. इसका निर्माण पटियाला जिले के राजपुरा के संदर्शी में होता है, जो केवल अरुणाचल प्रदेश के लिए होता है. बताया कि पुलिस के पहुंचते ही ट्रक चालक व शराब कारोबारी भागने में सफल रहे. ट्रक को जब्त कर लिया गया है. ट्रक में शराब के साथ कीटनाशक व कई आवश्यक कागजात बरामद किया गया है. उसके आधार ट्रक चालक, ट्रक मालिक, ट्रांसपोर्ट कंपनी व कीटनाशक निर्माता का साक्ष्य मिला है. वहीं कारोबार में संलिप्त सभी श्रेणी के दर्जन भर थोक, खुदरा कारोबारी समेत संरक्षणदाताओं की पहचान कर ली गयी है. उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

लुधियाना से लोड हुई थी कीटनाशक
डीएसपी ने बताया कि कीटनाशक 23 मार्च को भारत इंसेटिक्साइट लिमिटेड कंपनी की 110 बैग कीटनाशक दवाइयां बुक की. बुकिंग देव रोड लाइंस हरियाणा नामक ट्रांसपोर्ट कंपनी ने की, जिसका कागजात ट्रक से बरामद हुआ है. ट्रक का मालिक उत्तराखंड के हरिद्वार रामनगर गंगापुर के लियाकत अली का पुत्र रियासत अली है. ड्राइवरी लाइसेंस पर मो. अफजल का नाम अंकित है.

छापेमारी टीम में शामिल लोग
छापेमारी में डीएसपी के अलावा थानाध्यक्ष अमित कुमार, राजेपुर थानाध्यक्ष ललित कुमार सिंह, एएसआइ विनय कुमार पांडेय, एसआइ एजाज आलम, लक्ष्मण सिंह, विजय कुमार शुक्ला, शिववचन रजक, कामेश्वर सिंह, विनय पांडेय, उमेश सिंह आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel