7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेतरिया बनेगा जिले का पहला ओडीएफ प्रखंड

तेतरिया की नौ में से छह पंचायतें ओडीएफ घोषित मधुबन : तेतरिया प्रखंड की तीन पंचायतों को बुधवार को समारोह पूर्वक ओडीएफ घोषित किया गया. पंचायत वार समारोह में तेतरिया, पुनास, लहलादपुर व मेघुआ को ओडीएफ घोषित हुआ. पहले से सेमराहां, मधुआहांवृत व कोठिया ओडीएफ हो चुका है. नौ पंचायतों वाले तेतरिया प्रखंड में छह […]

तेतरिया की नौ में से छह पंचायतें ओडीएफ घोषित

मधुबन : तेतरिया प्रखंड की तीन पंचायतों को बुधवार को समारोह पूर्वक ओडीएफ घोषित किया गया. पंचायत वार समारोह में तेतरिया, पुनास, लहलादपुर व मेघुआ को ओडीएफ घोषित हुआ. पहले से सेमराहां, मधुआहांवृत व कोठिया ओडीएफ हो चुका है. नौ पंचायतों वाले तेतरिया प्रखंड में छह पंचायत घोषित हो गयी. शेष तीन पंचायतों को 31 मार्च तक घोषित कर दिया जायेगा. ओडीएफ को लेकर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक पीपरा विधायक श्यामबाबू यादव कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के चंपारण आने के पूर्व तेतरिया ओडीएफ घोषित होने वाला पहला प्रखंड बनेगा.
इसका श्रेय तेतरिया के बीडीओ सुनील कुमार गौड़ समेत प्रखंड के सभी पंचायत प्रतिनिधियों, विभिन्न विभागों के कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान है. बीडीओ सुनील कुमार गौड़ ने कहा कि तेतरिया को जिले का ओडीएफ प्रखंड बनाना हमारी प्राथमिकता है. इस कार्य में सभी लोगों का सहयोग मिल रहा है. मौके पर मुखिया रंजीत कुमार गुप्ता, अशोक राय, अजीत कुमार राय, जीविका के विनोद कुमार,सन्नी कुमार, अमीत प्रीतम, वरुण कुमार समेत सभी वार्ड सदस्य, पंसस व सरपंच व अन्य लोग मौजूद थेा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें