मोतिहारी : सेंट्रल जेल मोतिहारी के सजायवार बंदी सुरेश चौधरी (70) विचाराधीन बंदी समसुद्दीन मियां (60) की इलाज के दौरान मौत हो गयी. समसुद्दीन का इलाज पटना पीएमसीएच में चल रहा था, जबकि सुरेश को एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर में भर्ती कराया गया था. जानकारी के अनुसार, समसुद्दीन कुंडवाचैनुपर के गवंद्री का रहने वाला था.
उसकी तबियत बिगड़ने पर 23 मार्च को इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया.जहां उसकी मौत हो गयी. वहीं सुरेश चौधरी पश्चिमी चंपारण के लौकरिया थाने के सुखावारी गांव का रहने वाला था. उसे पिछले साल इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया था. पोस्टमार्टम के बाद दोनों जगहों से कार्रवाई के लिए नगर थाना में आवेदन भेजा गया है. नगर इंस्पेक्टर आनंद कुमार ने बताया कि यूडी केस दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.