मोरवा : हलई ओपी क्षेत्र के इंद्रवारा स्थित बाबा केवल राजकीय मेले में प्रसाद ग्रहण कर रहे दर्जन भर लोगों पर कहर टूट पड़ा. एक अनियंत्रित पिकअप ने लोगों को कुचल दिया. घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि कई लोगों के हाथ-पैर टूट गये. मृतक की शिनाख्त नहीं हो पायी है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
Advertisement
पिकअप ने दर्जन भर को रौंदा,एक की मौत
मोरवा : हलई ओपी क्षेत्र के इंद्रवारा स्थित बाबा केवल राजकीय मेले में प्रसाद ग्रहण कर रहे दर्जन भर लोगों पर कहर टूट पड़ा. एक अनियंत्रित पिकअप ने लोगों को कुचल दिया. घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि कई लोगों के हाथ-पैर टूट गये. मृतक की शिनाख्त नहीं हो […]
घटना के बाद मेला क्षेत्र में अफरातफरी मच गयी. लोग घटनास्थल की ओर बेतहाशा भागे. इस बीच, लोगों ने घायलों को ग्रामीण चिकित्सा शिविर में घायलों को भर्ती कराया, जहां उसे इलाज के बाद पटोरी अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया.
बताया जाता है कि रविवार की रात करीब दो बजे राजकीय मेले में लोग प्रसाद बनाकर समूह में उसे ग्रहण कर रहे थे. इसी बीच, अचानक एक टेंपो व पिकअप के डायवर्सन से उतरने के क्रम में एक युवक वाहन की चपेट में आ गया. गाड़ी का पहिया उसके चेहरे को कुचलता हुआ आगे निकल गया. इससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
इस दौरान चालक ने अपना संतुलन खो दिया व बगल में समूह में प्रसाद खा रहे लोगों पर वाहन पलट गया. इससे कई लोग घायल हो गये. हलई ओपी पुलिस शव पहचान की कोशिश कर रही है. मेले में कार्यरत ग्रामीण चिकित्सक संघ के प्रखंड अध्यक्ष डॉ मनोहर प्रसाद सिंह ने बताया कि दुर्घटना में जानकी देवी, जासो देवी, अनीता देवी, आंचल कुमारी, दिलीप कुमार व सुशीला देवी आदि घायल हुए हैं.
मृतक की नहीं हो पायी पहचान, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल
पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव
घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया भर्ती
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement