आवासीय कैंपस में घुस कर बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
Advertisement
बदमाशों ने महिला से चेन छीनी
आवासीय कैंपस में घुस कर बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम आपाची बाइक पर सवार थे दो बदमाश, सीसीटीवी फुटेज में कैद मोतिहारी : शहर के राजा बाजार में बाइक सवार बदमाशों ने चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया. एक महिला रामजनकी मंदिर से पूजा कर वापस घर लौट रही थी. वह जैसे ही […]
आपाची बाइक पर सवार थे दो बदमाश, सीसीटीवी फुटेज में कैद
मोतिहारी : शहर के राजा बाजार में बाइक सवार बदमाशों ने चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया. एक महिला रामजनकी मंदिर से पूजा कर वापस घर लौट रही थी. वह जैसे ही अपने घर की सीढी चढ़ी, उसके दरवाजे के पास आपाची बाइक सवार दो बदमाश आकर रुके.एक बदमाश बाइक से उतर महिला के पास गया और उसके गले से सोने की चेन नोंच फरार हो गया.
चेन स्नेचिंग के दौरान महिला सीढ़ी से गिर घायल हो गयी. चेन स्नेचिंग की वारदात राजा बाजार मुहल्ला निवासी रमेश कुमार अग्रवाल की पत्नी लक्ष्मी देवी के साथ घटित हुई है. रमेश ने घटना के तुरंत बाद नाका चार प्रभारी नागेंद्र सहनी को सूचना दी. नाका प्रभारी ने घटना स्थल पर पहुंच मामले की छानबीन की. सीसीटीवी फुटेज खंगाला, जिसमें घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की फुटेज कैद था. नाका प्रभारी ने बताया कि बदमाशों की खोजबीन में छापेमारी की जा रही है.
इधर घटना को लेकर रमेश कुमार अग्रवाल ने नगर थाना में आवेदन देकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.नगर इंस्पेक्टर आनंद कुमार ने बताया कि बहुत जल्द बदमाश पकड़े जायेंगे. सरेआम चेन स्नेचिंग की घटना से शहरवासियों में दहशत का माहौल है, क्योंकि आवासीय कैम्पस में घुसकर बदमाशों ने महिला के गले से सोने की चेन छीनी है. इससे साफ साबित होता है कि बदमाशों में कानून का डर समाप्त हो रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement