मोतिहारी : डुमरियाघाट के रामपुर खजुरिया से अपहृत दवा व्यवसायी पुत्र प्रिंस कुमार की हत्या कर दी गयी है. उसका शव मंगलवार की देर शाम खजुरिया चौक स्थित बिहार पब्लिक स्कूल के पीछे गड्ढे से पुलिस ने बरामद किया है.
अपहर्ताओं ने प्रिंस को अगवा करने के बाद सोमवार की शाम में उसकी गला दबा कर हत्या कर दी थी. उसके बाद बोरे में लाख को रख गड्ढे में फेंक दिया गया था. एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि अपहरण व हत्या की घटनाओं में शामिल रामपुर खजुरिया के बच्चा गिरि, उसके पुत्र सुजीत गिरि के अलावा सीवान जिले के लड़की नवीगंज के अपराधी चंचल कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है.
तीनों की गिरफ्तारी के बाद प्रिंस की हत्या का राज सामने आया. वहीं अपराधियों की निशानदेही पर बच्चे का शव बरामद किया गया. अपराधियों ने बताया कि अपहरण के बाद बच्चे की हत्या कर फिरौती मांगने की प्लानिंग थी. एसपी ने कहा कि इस घटना में सीवान व मुजफ्फरपुर के अपराधी शामिल थे. तीन लोग पकड़े जा चुके हैं.
वहीं घटना में शामिल एक और अपराधी का नाम सामने आया है, जो मुजफ्फरपुर का रहनेवाला है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
