मोतिहारी : अब जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात चिकित्सकों व चिकित्सीय कर्मियों की लेटलतीफी नहीं चलेगी. उन्हें समय पर अस्पताल पहुंचना पड़ेगा और बायोमीट्रिक मशीन से हाजिरी
Advertisement
जिले के पीएचसी में लगेगी बायोमीट्रिक मशीन
मोतिहारी : अब जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात चिकित्सकों व चिकित्सीय कर्मियों की लेटलतीफी नहीं चलेगी. उन्हें समय पर अस्पताल पहुंचना पड़ेगा और बायोमीट्रिक मशीन से हाजिरी बनानी पड़ेगी. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई तेज कर दी है और सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर बायोमीट्रिक मशीन लगाने का आदेश दे दिया है. […]
बनानी पड़ेगी.
इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई तेज कर दी है और सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर बायोमीट्रिक मशीन लगाने का आदेश दे दिया है. जारी आदेश के अनुसार,सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को तीन दिनों के अंदर बायोमीट्रिक मशीन लगाने का आदेश सिविल सर्जन डाॅ प्रशांत कुमार ने दिया है और इस मामले में किसी भी तरह की खानापूर्ति नहीं करने को कहा है.
जानकारी देते हुए जिला स्वास्थ्य समिति के अाधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 15 मार्च तक हर हाल में सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मशीन अधिष्ठापित कर दी जायेगी. उसके बाद 31 मार्च तक सभी चिकित्सा पदाधिकारियों व कर्मियों को मशीन से हाजिरी बनाने का प्रशिक्षण दिया जायेगा और उनका पंजीकरण किया जायेगा. यहां बता दें कि जिले में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की संख्या-27 है.
एक से बनेगी हाजिरी
31 मार्च तक प्रशिक्षण लेने व पंजीकरण कराने के बाद एक अप्रैल से सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर बायोमीट्रिक मशीन से हाजिरी बनेगी. इस बाबत दिशा निर्देश सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को सिविल सर्जन ने दे दिया है और उसका अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा है. इसके साथ ही देर से आने की आदत से मजबूर होने वाले चिकित्सा पदाधिकारी व कर्मचारियों पर अंकुश लगेगा.
हाजिरी के अनुसार वेतन
बायोमीट्रिक मशीन में दर्ज हाजिरी के अनुसार ही अधिकारियों व कर्मचारियों का वेतन मिलेगा. किसी भी तरह के छेड़छाड़ की शिकायत मिलने पर कठोर कार्रवाई की जायेगी. पूर्व में जिस तरह की मनमानी उनके द्वारा किये जाने की शिकायतें जो मिलती थी उसपर विराम लगेगा.
तैयार किया जायेगा नेटवर्क
बायोमीट्रिक मशीन के अधिष्ठापित होने के बाद एक नेटवर्क तैयार किया जायेगा. इसके लिए सभी मशीनों को एक साथ जोड़ा जायेगा. इस बाबत सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों से मशीन का मॉडल नंबर व संबंधित कंपनी का ब्योरा मांगा गया है. ब्योरा मिलने के साथ ही आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ कर दी जायेगी व नेटवर्क तैयार करने की दिशा में काम किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement