घोड़ासहन (पूचं) : थाना क्षेत्र स्थित पुरनहिया एसबीआई शाखा से राशि निकासी कर घर लौट रहे सीएसपी संचालक मुनीलाल प्रसाद को अपराधियों ने गोली मार तीन लाख रुपये लूट लिये. गोली से घायल सीएसपी संचालक की मोतिहारी के निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान मौत हो गयी. घटना शुक्रवार शाम 4.30 बजे की है.
Advertisement
घोड़ासहन में सीएसपी संचालक की हत्या कर तीन लाख की लूट
घोड़ासहन (पूचं) : थाना क्षेत्र स्थित पुरनहिया एसबीआई शाखा से राशि निकासी कर घर लौट रहे सीएसपी संचालक मुनीलाल प्रसाद को अपराधियों ने गोली मार तीन लाख रुपये लूट लिये. गोली से घायल सीएसपी संचालक की मोतिहारी के निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान मौत हो गयी. घटना शुक्रवार शाम 4.30 बजे की है. […]
जानकारी के अनुसार राजवाड़ा के सीएसपी संचालक ने दो चेक के माध्यम से एसबीआई पुरनहिया शाखा से पांच लाख 15 हजार रुपये निकासी की. निकासी की पुष्टि बैंक सहायक देवेंद्र टेकू भी करते हैं. राशि लेकर राजवाड़ा जाने के क्रम में घोड़ासहन कॉलेज स्थित बासवाड़ी पथ में बाइक सवार तीन अपराधियों ने संचालक की बाइक रोकी. मारपीट कर रुपये छीनने लगे. इस बीच अपराधियों की यामाहा बाइक गिर गयी. पकड़े जाने के भय से अपराधियों ने संचालक को गोली मार उसी की बाइक लेकर फरार हो गये.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने अपराधियों की बाइक बरामद कर ली. डीएसपी बमबम चौधरी, इंस्पेक्टर अजय कुमार, थानाध्यक्ष युसूफ अंसारी ने अपराधियों की दिशा में पीछा किया, जहां सूचना पर चिरैया पुलिस ने घेराबंदी कर मिश्रौलिया पेट्रोल पंप के पास अपराधी Âबाकी
घोड़ासहन में सीएसपी
बाइक छोड़
फरार हो गये. बाइक की डिक्की टूटी हुई थी. इस दौरान पुलिस ने सीएसपी संचालक के बैग में रखे दो लाख 30 हजार रुपये बरामद कर लिया है. आशंका है कि शेष राशि डिक्की में रही होगी, जिसे डिक्की तोड़ अपराधी ले गये. वैसे अाधिकारिक तौर पर कितने की लूट हुई, इसकी पुष्टि नहीं हो रही है. अपराधियों की बाइक की जांच की जा रही है. मुनीलाल तीन भाइयों में बड़ा था. थानाध्यक्ष युसूफ अंसारी ने बताया कि अपराधियों की खोज में छापेमारी की जा रही है. आशंका है कि अपराधी बैंक से ही संचालक के पीछे लगे होंगे.
अपराधियों की यामाहा बाइक बरामद
डिक्की तोड़ निकाल लिये तीन लाख
बैग में रखा 2.30 लाख पुिलस ने किया बरामद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement