मोतिहारी : मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर इलेक्ट्रिक इंजन दौड़ेगी. मार्च 2019 तक रेल खंड के वाल्मीकिनगर स्टेशन तक विद्युतीकरण का कार्य पूरा कर लिया जायेगा. इसको लेकर रेल खंड को विद्युतीकृत करने की कवायद तेज गति से चल रही है.
Advertisement
240 किलोमीटर रेलखंड का होगा विद्युतीकरण
मोतिहारी : मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर इलेक्ट्रिक इंजन दौड़ेगी. मार्च 2019 तक रेल खंड के वाल्मीकिनगर स्टेशन तक विद्युतीकरण का कार्य पूरा कर लिया जायेगा. इसको लेकर रेल खंड को विद्युतीकृत करने की कवायद तेज गति से चल रही है. विद्युतीकरण को लेकर पोल लगाने के साथ तार बिछायी जा रही है. रेलवे प्रशासन ने वित्तीय […]
विद्युतीकरण को लेकर पोल लगाने के साथ तार बिछायी जा रही है. रेलवे प्रशासन ने वित्तीय वर्ष मार्च 2019 तक विद्युत जाल बिछाने का कार्य पूरा करने का टारगेट रखा है.
एक वर्ष के भीतर रेल खंड को विद्युतीकरण करने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए रेलवे इंजीनियरिंग सेल दिन रात एक कर काम कर रही है. कार्य की मॉनीटरिंग रेलवे इलेक्ट्रिफायड एजेंसी के जिम्मे है. समस्तीपुर रेल मंडल के मुजफ्फरपुर वाया नरकटियागंज वाल्मीकिनगर एवं सुगौली- रक्सौल तक करीब 240 किलोमीटर रेल खंड को विद्युतीकृत करने का लक्ष्य है. इनमें पहले फेज में मुजफ्फरपुर से महवल के बीच काम हुआ है. दूसरे फेज में महवल व बापूधाम मोतिहारी स्टेशन के बीच विद्युतीकरण कार्य के लिए पोल व तार बिछाने का काम तेज गति से चल रहा है. उम्मीद है कि अप्रैल माह के भीतर बापूधाम मोतिहारी स्टेशन तक विद्युतीकरण कार्य पूरा कर लिया जायेगा.
वर्ष 2016-17 में स्वीकृत इस योजना को हर हाल में मार्च 2019 तक पूरा करने का टारगेट है. जानकारी के मुताबिक फेजवार विद्युतीकरण कार्य में पहले मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज तक रेल खंड को विद्युतीकृत करने का कार्य पूरा किया जायेगा. फिर सुगौली से रक्सौल तक विद्युतीकरण कार्य होगी. कयास लगाया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेल खंड के विद्युतीकरण कार्य संपन्न होने के साथ ही इस रेल खंड पर पावर इंजन दौड़ने लगेगी. इस परियोजना में आगे वाल्मीकिनगर स्टेशन तक विद्युतीकरण कार्य पूरा किया जायेगा.
तीन सौ 77 करोड़ होंगे खर्च : समस्तीपुर रेल मंडल के इस 240 किलोमीटर रेलखंड की विद्युतीकरण पर करीब तीन सौ 77 करोड़ खर्च होंगे. जिसकी स्वीकृति रेलवे बोर्ड ने दे दी है. गत वर्ष में इस योजना को मिली मंजूरी के साथ बोर्ड ने राशि उपलब्ध करायी थी. बताया जाता है कि योजना लागत की शेष राशि का आवंटन भी मंडल को प्राप्त हुई है.
मुजफ्फरपुर-महवल के बीच 34 किलोमीटर काम पूरा : योजना के मुताबिक 240 किलोमीटर रेल खंड का विद्युतीकरण कार्य को स्वीकृति मिली है. इनमें पहले फेज में एजेंसी द्वारा मुजफ्फरपुर से काम शुरू की गयी. जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरपुर से महवल के बीच 34 किलोमीटर विद्युत पोल लगाने व तार बिछाने का काम पूरा हो चुका है. इसके साथ ही कई जगहों पर पावर कंट्रोल के लिए स्टेशन भी बनाने का काम चल रहा है.
अप्रैल माह तक बापूधाम मोतिहारी तक पूरा होगा विद्युतीकरण
रेलवे की आरइ एजेंसी कर रही विद्युतीकरण कार्य की मॉनीटरिंग
महवल स्टेशन तक कार्य पूरा हो चुका है. तेज गति से पोल लगाने के साथ तार बिछाने का काम चल रहा है. अगले माह अप्रैल तक बापूधाम मोतिहारी तक विद्युतीकरण कार्य पूरा कर लिया जायेगा. मार्च 2019 तक वाल्मीकिनगर व रक्सौल तक विद्युतीकरण योजना को पूरा कर लेने का लक्ष्य है.
आरके जैन, डीआरएम, रेल मंडल समस्तीपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement