10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दुकानों का ताला तोड़ तीन लाख रुपये की संपत्ति चोरी

मोतिहारी : शहर में चोरों का उत्पात बढ़ता जा रहा है. सोमवार की रात चोरों ने एक मोबाइल सहित दो दुकानों का ताला तोड़ नकद सहित करीब तीन लाख की संपत्ति चुरा ली. अवधेश चौक स्थित आनंद मोबाइल सेंटर का ताला तोड़ चोरों ने 30 हजार कैश के अलावे लगभग दो लाख समान गायब कर […]

मोतिहारी : शहर में चोरों का उत्पात बढ़ता जा रहा है. सोमवार की रात चोरों ने एक मोबाइल सहित दो दुकानों का ताला तोड़ नकद सहित करीब तीन लाख की संपत्ति चुरा ली.

अवधेश चौक स्थित आनंद मोबाइल सेंटर का ताला तोड़ चोरों ने 30 हजार कैश के अलावे लगभग दो लाख समान गायब कर दिया. उक्त दुकान बंजरिया दारोगा टोला निवासी राजेश कुमार गुप्ता की है. वहीं कोल्हुअरवा चौक स्थित विजय कुमार देव के हॉलसेल दुकान का ताला तोड़ चोरों ने आठ हजार नकद व करीब 60 हजार के रिफाइन तेल सहित अन्य समान चोरी कर ली. घटना को लेकर दोनों व्यवसायियों ने नगर थाना में आवेदन दिया है. नगर पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. मोबाइल दुकानदार राजेश कुमार गुप्ता ने पुलिस को बताया है कि सोमवार की शाम दुकान बंद कर घर चला गया.
सुबह में दुकान खोलने पहुंचा तो देखा कि ताला टूटा हुआ है. दुकान के अंदर सारा समान बिखरा था. दुकान के अंदर से 30 हजार कैश के अलावे एलसीडी एसर कंपनी का एक, सुकमा कंपनी का बैट्री, डी लाइट पंखा आठ पीस, सोलर प्लेट दस पीस,सोलर लाइट पांच पॉकेट, मोबाइल पावर बैंक पांच पीस, ब्लूटूथ पांच पीस, मोबाइल 20 पीस सहित अन्य सामान गायब था. वहीं धर्म समाज चौक निवासी हॉलसेल व्यवसायी विजय कुमार देव ने पुलिस को बताया है कोल्हुअरवा चौक पर दुकान है. होली त्योहार को लेकर तीन दिनों तक दुकान बंद था. सोमवार की सुबह दुकान खोला तो देखा कि लड़की का पल्ला उखड़ा हुआ था.
दुकान के काउंटर से आठ हजार कैश, एक लैपटॉप व तीन-चार कार्टून रिफाइन तेल गायब था. व्यवसायियों की सूचना पर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच छानबीन की, लेकिन कोई चोरों का कोई सुराग नहीं मिला. नगर इंस्पेक्टर आनंद कुमार ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी गयी है. बताते चले कि छह दिनों के अंदर शहर के अलग-अलग जगहों पर आधा दर्जन के करीब घरों में चोरी की वारदात हो चुकी है. पुलिस की रात्रि गश्ती पर सवाल उठने लगा है.
चोरी की घटना पर एक नजर
28 की रात नकछेद टोला में हीरालाल कुमार के घर से एक लाख की चोरी
02 मार्च को श्रीकृष्ण नगर में मनोज कुमार सहित तीन घरों से लाखों की चोरी
28 फरवरी को अगरवा मे मनीष कुमार के घर से पांच लाख की चोरी
05 मार्च की रात अवधेश चौक व कोल्हुअरवा में दो दुकानों से तीन लाख की चोरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें