पीपराकोठी : प्रखंड क्षेत्र के सूर्यपुर पंचायत स्थित क्षतिग्रस्त गड़ही घाट पुल निर्माण नहीं होने से आसपास के दर्जनों गांव के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मुखिया संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि पुल के क्षतिग्रस्त होने से कई पंचायतों का संपर्क भंग हो गया है.
Advertisement
गड़ही घाट पुल क्षतिग्रस्त हाे सकता है बड़ा हादसा
पीपराकोठी : प्रखंड क्षेत्र के सूर्यपुर पंचायत स्थित क्षतिग्रस्त गड़ही घाट पुल निर्माण नहीं होने से आसपास के दर्जनों गांव के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मुखिया संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि पुल के क्षतिग्रस्त होने से कई पंचायतों का संपर्क भंग हो गया है. जिला मुख्यालय से सूर्यपुर […]
जिला मुख्यालय से सूर्यपुर पंचायत में आने-जाने का मुख्य पथ यही है. जबकि किसानों को गन्ना काटने का समय है. और इसी रास्ते से चीनी मील में गन्ना को भेजा जाता है. पुल के टूट जाने की वजह से किसानों के समक्ष विकट समस्या उत्पन्न हो गयी है. वही उपप्रमुख नागेश्वर राय ने कहा कि पीपराकोठी प्रखंड के दो विधायक यही के निवासी हैं.
जिसमें एक मंत्री भी है बावजूद पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार के गृह पंचायत में यह क्षतिग्रस्त पुल है. बावजूद पुल का नहीं बनना दुर्भाग्यपूर्ण है. कई बार लोगों ने अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि तक पुल निर्माण कराने का प्रयास किया. बाद में मुखिया के पहल पर पुल के दोनों साइड मिट्टी भरा गया लेकिन गन्ना लदा ट्रैक्टर सहित बड़े वाहन नहीं निकल पाता है. बताया कि अगर अविलंब पुल नहीं बनाया गया तो यहां की आम जनता आगामी चुनाव में वोट बहिष्कार होना तय है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement