रक्सौल (पूचं) : शहर के राजा राम साह कॉलेज मैट्रिक परीक्षा केंद्र पर सोमवार की सुबह 9:35 बजे हिन्दी में सिलेबस से बाहर का प्रश्न पूछने का आरोप लगाकर परीक्षार्थियों ने जम कर उत्पात मचाया. वीक्षक जब तक कुछ समझ पाते, छात्रों ने कॉलेज में तोड़फोड़ शुरू कर दी. सैकड़ों बेंच डेस्क तोड़ दिया. हंगामे की वजह से राजा राम साह कॉलेज में पहली पाली की परीक्षा नहीं हो सकी. वहीं चकिया में भी एक केंद्र पर हंगामे की वजह से दूसरी पाली की परीक्षा नहीं हो पायी.
Advertisement
रक्सौल-चकिया में छात्रों का हंगामा, दो केंद्रों पर नहीं हुई एक पाली की परीक्षा
रक्सौल (पूचं) : शहर के राजा राम साह कॉलेज मैट्रिक परीक्षा केंद्र पर सोमवार की सुबह 9:35 बजे हिन्दी में सिलेबस से बाहर का प्रश्न पूछने का आरोप लगाकर परीक्षार्थियों ने जम कर उत्पात मचाया. वीक्षक जब तक कुछ समझ पाते, छात्रों ने कॉलेज में तोड़फोड़ शुरू कर दी. सैकड़ों बेंच डेस्क तोड़ दिया. हंगामे […]
रक्सौल के अनुमंडल पदाधिकारी श्रीप्रकाश ने छात्रों को समझाने का प्रयास किया, तो वह उनके साथ दुर्व्यवहार करने लगे. मामला बिगड़ता देख उन्होंने कॉलेज का गेट बंद कर दिया. इसके बाद छात्रों ने कालेज को घेर कर रोड़ेबाजी शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस व अधिकारियों ने छुपकर जान बचायी.
रक्सौल- चकिया में
आक्रोशित छात्रों ने एसडीओ, सीओ हेमेंद्र कुमार, केंद्राधीक्षक बीईओ सतीश कुमार श्रीवास्तव, दंडाधिकारी सांख्यिकी पदाधिकारी
पप्पू कुमार समेत वीक्षक व मीडिया के कुछ लोगों को कॉलेज के अंदर बंधक बना लिया. मामला बिगड़ता देख एसडीओ ने सुरक्षा गार्ड को फायरिंग करने का निर्देश दिया.
जानकारी के अनुसार सोमवार को परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में हिंदी का प्रश्न पत्र मिलने के पांच मिनट बाद ही छात्र सिलेबस से बाहर का प्रश्न पूछने का आरोप लगा केंद्र से बाहर निकल गये और पथराव शुरू कर दी. कुछ छात्र केंद पर भी उत्पात मचाने लगे. कई गुटों में बंट कर छात्र शहर के चौक-चौराहों को जाम कर बवाल करने लगे. शहर के लोगों के लाठी लेकर निकलने के बाद उपद्रवी छात्र भागे. प्रशासन ने कुल 644 छात्रों पर प्राथमिकी दर्ज की है. 131 को गिरफ्तार किया गया है. खबर लिखे जाने तक गिरफ्तार छात्रों में न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी चल रही थी.
शहर में किया हंगामा
गुटों में बंट कर छात्र शहर के कई इलाकों में उपद्रव मचा रहे थे. इस दौरान इंस्पेक्टर ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने. छात्र हंगामा करते हुए दूसरे परीक्षा केंद्र हजारीमल हाइस्कूल पहुंच कर व्यवधान डालने का प्रयास किया. छात्रों का जत्था शहर में जिधर से जा रहा था, उधर उपद्रव मचा रहा था. सड़क पर लगी गाड़ियों में तोड़फोड़, महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करते हुए उपद्रवी छात्रों का दल थाने के अंदर दाखिल हो गया. थाना के कर्मी कुछ समझ पाते कि थाना परिसर में लगी एसडीपीओ की गाड़ी समेत आधा दर्जन गाड़ियों पर अपना गुस्सा उतारा. इतना ही नहीं छात्र थाने के अंदर घुसकर टेबल-कुर्सी तोड़ दिया.
दरी पर बैठ कर हुई दूसरी पाली की परीक्षा
प्रथम पाली में परीक्षा में छात्रों के हंगामे अधिकतर बेंच डेस्क टूट गये थे. इसलिए दूसरी पाली की परीक्षा पर संशय था. लेकिन, अनुमंडल पदाधिकारी श्रीप्रकाश ने केंद्राधीक्षक को टेंट हाउस से दरी मंगा कर परीक्षा शुरू कराने का निर्देश दिया. एसडीओ के इस निर्णय से वीक्षक नाराज दिखे. लेकिन अनुमंडल पदाधिकारी ने वीक्षकों से कहा कि परीक्षा हर हाल में समय से शुरू होगी. इसके बाद वह खुद माइक पर बोलने लगे कि दूसरी पाली में जिन छात्रों की परीक्षा राजा राम साह केंद्र पर है, वे केंद्र के अंदर दाखिल हों, उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. इसके बाद दूसरी पाली की परीक्षा छात्रों ने दरी पर बैठ कर दी.
शहर के लोगों ने संभाला मोर्चा
छात्रों के उपद्रव को देख शहर के लोगों ने मोर्चा संभाल लिया. करीब 500 लोग अपने घरों से लाठी-डंडे लेकर छात्रों के विरुद्ध सड़क पर उतर गये और पुलिस का साथ देने लगे. लोगों के बड़े दल को देखकर पुलिस का हौसला भी बढ़ गया. इसके बाद छात्र भागने लगे. इस दौरान 131 छात्रों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
रक्सौल में प्रथम व चकिया में दूसरी पाली की परीक्षा नहीं हो सकी
131उपद्रवी छात्र गिरफ्तार
644छात्रों पर प्राथमिकी
केंद्राधीक्षक, दंडाधिकारी, एसडीअो, सीअो
समेत दो दर्जन अिधकािरयों को बनाया बंधक
रक्साैल के लोगों ने लाठी-डंडा लेकर संभाला मोर्चा, तब भागे उपद्रवी छात्र
चकिया में नहीं हुई दूसरी पाली की परीक्षा
चकिया : गणित में सिलेबस से बाहर का प्रश्न पूछने का आरोप लगाकर छात्रों ने सोमवार को जमकर हंगामा किया. गणित की परीक्षा शनिवार को हुई थी. हंगामा करने वाले छात्रों ने चकिया के एसआरएपी कॉलेज परिसर में तोड़फोड़ की. उपद्रवी छात्रों ने प्रशासन की गाड़ी को भी क्षति पहुंचायी. बाद में जाम कर सड़क किनारे लगे प्रशासनिक बोर्ड व कॉलेज परिसर में पथराव किया. कॉलेज परिसर में उपस्कर को तोड़ डाला. इस वजह से एसआरएपी कॉलेज में दूसरी पाली की परीक्षा नहीं हो सकी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement