11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निजी बसों के किराये में 20 प्रतिशत तक की हुई बढ़ोतरी

मोतिहारी : लंबी दूरी के यात्री बसों के किराया में 15-30 रुपये की वृद्धि के बाद पूर्वी चंपारण बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन की बैठक में पूर्वी चंपारण के अंदर संचालित यात्री बसों के किराया में 20 प्रतिशत तक की वृद्धि की गयी है. यह वृद्धि 05-20 रुपये तक है. छतौनी बस स्टैंड में शुक्रवार को […]

मोतिहारी : लंबी दूरी के यात्री बसों के किराया में 15-30 रुपये की वृद्धि के बाद पूर्वी चंपारण बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन की बैठक में पूर्वी चंपारण के अंदर संचालित यात्री बसों के किराया में 20 प्रतिशत तक की वृद्धि की गयी है. यह वृद्धि 05-20 रुपये तक है. छतौनी बस स्टैंड में शुक्रवार को आयोजित बैठक की अध्यक्षता सचिव प्रमोद कुमार ने की. श्री कुमार ने कहा कि डीजल मूल्य, टायर, ट्यूब, मोटर पार्ट्स आदि की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण फेडरेशन को यह निर्णय लेना पड़ा है, जो 25 फरवरी से लागू होगा. किराया दर मोतिहारी को केंद्र मान कर विभिन्न स्थानों के लिए निर्धारित किया गया है.

ट्रांसपोर्ट फेडरेशन की बैठक में लिया गया अहम निर्णय
नया किराया
25 फरवरी से होगा लागू
किराया मोतिहारी को केंद्र मान कर हुआ निर्धारित
डीजल मूल्य में वृद्धि व पार्ट्स की महंगाई है कारण
मार्ग वर्तमान वृद्धि रुपये में
मोतिहारी-घोड़ासहन 50 60
मोतिहारी-बैरगनिया 50 60
मोतिहारी-चिरैया 20 25
मोतिहारी-ढाका 30 35
मोतिहारी-फेनहारा 50 60
मोतिहारी-पताही 40 50
मोतिहारी-पकड़ीदयाल 20 25
मोतिहारी-शिवहर 70 85
मोतिहारी-मधुबन 40 50
मोतिहारी-सुगिया 50 60
मोतिहारी-ढेंग 65 75
मोतिहारी-रीगा 80 95
मोतिहारी-सीतामढ़ी 100 120
मोतिहारी-महमादा 40 50
मोतिहारी-शिकारगंज 35 40
मोतिहारी-सीवान 100 20
मोतिहारी-गोपालगंज 80 95
मोतिहारी-खजुरिया 30 40
मोतिहारी-कोटवा 20 25
मोतिहारी-अरेराज 30 35
मोतिहारी-संग्रामपुर 30 35
मोतिहारी-केसरिया 40 50
मोतिहारी-मंगलापुर 30 40
मोतिहारी-भवानीपुर 35 35
पुरानी दरों पर ही होगा सरकारी
बसों का परिचालन
पथ परिवहन निगम मोतिहारी प्रतिष्ठान अधीक्षक ने बताया कि मोतिहारी से विभिन्न रूटों में संचालित सरकारी बस का किराया पुराने दर पर ही वसूल की जायेगी. ताकि यात्रियों को कोई परेशानी नहीं हो. यात्री किराया पर नजर डाले तो सरकारी बस की अपेक्षा निजी बस का किराया डेढ़ से दोगुना हो गया है. उन्होंने बताया कि छतौनी स्थित सरकारी प्रतिष्ठान से पटना, मुजफ्फरपुर, ढाका, बखरी, सुगौली, फुलवार, रक्सौल, छौड़ादानो आदि रूट के लिए प्रतिदिन बस का संचालन हो रहा है.
मोतिहारी पटना 105 रुपया
मोतिहारी मुजफ्फरपुर 55 रुपया
मोतिहारी रक्सौल 40 रुपया
मोतिहारी ढाका 20 रुपया
मोतिहारी बखरी 30 रुपया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें