14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में 24 घंटे में शराब माफियाओं का पुलिस पर दूसरा हमला, सैप जवान को रौंदा, मौत

मधुबन (पूर्वी चंपारण): बिहार में पूर्वी चंपारण के मधुबन में राजेपुर थाने के मधुआहांवृत्त में शराब माफियाओं ने गश्ती दल में शामिल सैप के जवान को रौंद दिया. गंभीर रूप से घायल सैप जवान दिनेश कुमार सिन्हा की मौत इलाज के लिए मोतिहारी जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गयी. घटना सोमवार देर रात […]

मधुबन (पूर्वी चंपारण): बिहार में पूर्वी चंपारण के मधुबन में राजेपुर थाने के मधुआहांवृत्त में शराब माफियाओं ने गश्ती दल में शामिल सैप के जवान को रौंद दिया. गंभीर रूप से घायल सैप जवान दिनेश कुमार सिन्हा की मौत इलाज के लिए मोतिहारी जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गयी. घटना सोमवार देर रात की है. वह नालंदा जिले के अस्थावा थाने के मोहम्मदपुर गांव के स्व. रामचंद्र सिन्हा का पुत्र था.

जानकारी के अनुसार राजेपुर पुलिस के साथ गश्ती के लिए सैप जवान दिनेश कुमार सिन्हा भी निकला था. राजेपुर पुलिस मधुबन-मीनापुर-मुजफ्फरपुर पथ में गश्ती कर रही थी. 11 बजे रात में मधुआहांवृत्त गांव के पास मुजफ्फरपुर की ओर से दो गाड़ियां होंडा व स्कॉर्पियो आती दिखीं. पुलिस ने शक होने पर जांच के लिए गाड़ियों को रोका. पहले होंडा सिटी जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर डीएल3सीएके/3111 था, रुकते ही चालक भागने लगा. गाड़ी में बैठा एक व्यक्ति पकड़ा गया. तभी पीछे से आ रही स्कॉर्पियो पुलिस को देखकर बैक कर भागने लगी. तब तक जवान दिनेश कुमार सिन्हा दौड़ कर स्कॉर्पियो के पास पहुंच गया. चालक को रोकने का प्रयास किया. इस दौरान चालक गाड़ी को तेजी से पीछे कर जवान को रौंद दिया. घटना के बाद गाड़ी लेकर चालक भाग निकला.

ड्यूटी पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी कामेश्वर सिंह व सैप जवान घायल दिनेश को स्थानीय स्तर पर चिकित्सक के बाद रात में ही मोतिहारी रेफर किया गया, जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. यहां बता दें कि शराब कारोबारियों की बढ़ते मनोबल की 24 घंटे में दूसरी वारदात है. सोमवार की सुबह हरसिद्धि थाने के कोबेया मुशहर टोली गांव में पुलिस टीम पर हमला कर शराब माफियाओं ने कारोबारियों को छुड़ा लिया, इसमें एक पुलिस जवान जख्मी हुआ था.

जब्त कार से 23 कार्टन शराब बरामद

बरामद होंडा सिटी कार से पुलिस ने 23 कार्टन राॅयल स्टैग शराब बरामद किया है. इसमें 180 एमएल के 21 कार्टन 1002 पीस व 375 एमएल के दो कार्टन 48 पीस शराब है. गिरफ्तार कारोबारी पकड़ीदयाल के सिरहां गांव के गौरीशंकर सहनी का पुत्र जसमींदर कुमार (20) है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. यहां उल्लेखनीय है कि पकड़ीदयाल के चैता में निर्माण कंपनी के बेस कैंप से एक ट्रक बरामद शराब की जांच अब भी ठंडे बस्ते में है. पकड़ीदयाल डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय ने कहा कि गश्ती के दौरान घटना हुई है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें