21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2.72 लाख पेंशनर्स की होगी डाटा इंट्री

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिले में विभिन्न प्रकार के पेंशनधारियों का पेंशन डाटा इंट्री कर ऑनलाइन किया जायेगा. इसके लिए जिले के सभी प्रखंडों में पांच जनवरी से 14 तक शिविर आयोजित होगा. दूसरा शिविर 27 जनवरी से 17 फरवरी तक आयोजित होगा. इस दौरान पेंशनधारियों का डाटा इंट्री, पेंशन बकाया, त्रुटि निराकरण आदि किया […]

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिले में विभिन्न प्रकार के पेंशनधारियों का पेंशन डाटा इंट्री कर ऑनलाइन किया जायेगा. इसके लिए जिले के सभी प्रखंडों में पांच जनवरी से 14 तक शिविर आयोजित होगा.

दूसरा शिविर 27 जनवरी से 17 फरवरी तक आयोजित होगा. इस दौरान पेंशनधारियों का डाटा इंट्री, पेंशन बकाया, त्रुटि निराकरण आदि किया जायेगा. नवंबर 2017 के पूर्व के पेंशनधारी ही इस शिविर में भाग लेंगे, क्योंकि नवंबर के बाद के पेंशनधारियों का आवेदन के साथ ऑनलाइन इंट्री किया जा चुका है. इसके लिए शिविर में पेंशनधारियों को आधार कार्ड, पासबुक, पूर्व से पेंशन भुगतान का साक्ष्य या पीटीओ की छायाप्रति लानी होगी. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में करीब दो लाख 72 हजार पेंशनधारी है. शिविर का आयोजन नगर परिषद व नगर पंचायतों में भी किया गया है. इसको ले सामाजिक सुरक्षा कोषांग के निदेशक प्रमोद कुमार ने सभी बीडीओ व इओ को पत्र लिख शिविर
नगर भवन में आयोजित होगा शिविर
शहरी क्षेत्र के लिए नगर भवन मोतिहारी के प्रांगण में छूटे हुए पेंशनधारियों का डाटा, डिजिडाइटेशन, आधार कार्ड का निर्माण एवं बैंक खाता खोलने का कार्य किया जायेगा. यह कार्य पांच से 14 जनवरी तक होगा. पांच जनवरी 18 से नौ जनवरी तक वार्ड एक से 21 व 10-14 जनवरी तक वार्ड 22 से 38 वार्ड के पेंशनधारियों का डिजिडाइटेशन कार्य किया जायेगा.
शिविर आज से
आधार कार्ड व पासबुक की
लानी होगी छायाप्रति
दो चरणों में प्रखंड में आयोजित होगा शिविर
शिविर में नाम या अन्य त्रुटि
का होगा निराकरण
सामाजिक सुरक्षा विभाग ने बीडीओ को लिखा पत्र
पेंशनधारियों की संख्या
इंदिरा गांधी रा.वृद्धा पेंशन-210815
इंदिरा गांधी रा.विधवा पेंशन-20662
इंदिरा गांधी नि:शक्तता पेंशन-9832
बिहार नि:शक्तता पेंशन- 19332
लक्ष्मीबाई सामा.सुरक्षा पेंशन-11983
रा.सामाजिक सुरक्षा पेंशन- 1328

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें