चुनावी अखाड़े में क्षत्रिय समाज
Advertisement
को-ऑपरेटिव चुनाव को गोलबंदी तेज
चुनावी अखाड़े में क्षत्रिय समाज ने उतारा अपना उम्मीदवार उपाध्यक्ष पद के लिए समाज से अरुण सिंह होंगे दावेदार जिलाध्यक्ष शशिभूषण संभालेंगे चुनाव की कमान मोतिहारी : को-ऑपरेटिव अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर गोलबंदी तेज हो गयी है. अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के दावेदार अपनी-अपनी जीत की दावा के बीच समर्थन जुटाने […]
ने उतारा अपना उम्मीदवार
उपाध्यक्ष पद के लिए समाज से अरुण सिंह होंगे दावेदार
जिलाध्यक्ष शशिभूषण संभालेंगे चुनाव की कमान
मोतिहारी : को-ऑपरेटिव अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर गोलबंदी तेज हो गयी है. अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के दावेदार अपनी-अपनी जीत की दावा के बीच समर्थन जुटाने की जुगत में लगे हैं.
चुनाव को लेकर दलगत राजनीति व जातीय समीकरण की जमीन तैयार हो रही है. जहां एक खास वर्ग अपनी मजबूत दावेदारी के लिए सर्वसम्मति से चयनित उम्मीदवार को चुनावी अखाड़ा में उतारने के लिए प्रयासरत है. उम्मीदवार की घोषणा पर निर्णय के लिए शहर के छतौनी मठिया जिरात स्थित रण विजय सिंह के आवास पर क्षत्रिय समाज के पैक्स अध्यक्षों की बैठक हुई. अध्यक्षता शंभु सिंह व नागेश्वर सिंह ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर उम्मीदवार चयन के लिए सर्वसम्मति से समन्वय समिति का गठन हुआ. घंटों मंथन के बाद समन्वय समिति ने उपाध्यक्ष पद के लिए अरुण कुमार सिंह को मनोनीत किया.
को-ऑपरेटिव चुनाव का कमान समन्वय समिति संभालेगी. इसकी मॉनीटरिंग की जिम्मेवारी क्षत्रिय समाज के जिलाध्यक्ष शशिभूषण सिंह को सौंपी गयी है. मौके पर पैक्स अध्यक्ष रण विजय सिंह, अनिल सिंह, शिव कुमार, राजू सिंह, अरविंद सिंह, अनिल सिंह, दिग्विजय सिंह, शंकर सिंह, गगन देव सिंह, मनीष कुमार, बसंत सिंह, मधुरेंद्र सिंह, बृजकिशोर सिंह, भूषण सिंह, सीताराम सिंह सहित छह दर्जन से अधिक पैक्स अध्यक्ष बैठक में शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement