27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

754 स्वयं सहायता समूह के बीच साढ़े 11 करोड़ का वितरण

मोतिहारी : महिला सशक्तीकरण को मजबूत करने के लिए जीविका प्रखंड परियोजना इकाई पताही एवं सेंट्रल बैंक दलपत विशुनपुर शाखा द्वारा 754 स्वयं सहायता समूहों के बीच सहायता राशि का वितरण किया गया ताकि वे आय के स्रोत को बढ़ा सके. इस क्रम में पताही प्रखंड के 280 समूहों के बीच चार करोड़ 20 लाख, […]

मोतिहारी : महिला सशक्तीकरण को मजबूत करने के लिए जीविका प्रखंड परियोजना इकाई पताही एवं सेंट्रल बैंक दलपत विशुनपुर शाखा द्वारा 754 स्वयं सहायता समूहों के बीच सहायता राशि का वितरण किया गया ताकि वे आय के स्रोत को बढ़ा सके.

इस क्रम में पताही प्रखंड के 280 समूहों के बीच चार करोड़ 20 लाख, ढाका में 68 समूह के बीच एक करोड़ दो लाख, घोड़ासहन में 39 समूह के बीच साढ़े 58 लाख, बनकटवा में 95 समूह के बीच एक करोड़ 42 लाख, फेनहारा में 272 समूह के बीच चार करोड़ आठ लाख यानि कुल 11 करोड़ 31 लाख का वितरण किया गया.
कार्यक्रम में सीबीआइ के क्षेत्रीय प्रबंधक हरिशंकर ठाकुर, एलडीएम रामेश्वर रजक, उपक्षेत्रीय प्रबंधक संजय शर्मा, जीविका के जिला प्रबंधक वरुण कुमार, मनोज कुमार, देवापुर शाखा के प्रबंधक मनोज कुमार, ढाका के अमीत कुमार, फेनहारा के शिवकांत विमल, घोड़ासहन के रामबाबू प्रसाद, खैरवा के आरएन गुप्ता, करसहिया के अमर कुमार, पताही बीपीएम अजय कुमार, अगस्त देव, विजय कुमार, समन्वयक ज्ञानी जैल सिंह, मंजेश कुमार, मुकेश कुमार के अलावे हजारों की संख्या में जीविका दीदी मौजूद थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें