बरामद, पुलिस लिखे वाहन से किया गया शिखा का अपहरण
Advertisement
माेतिहारी में सेंट्रल बैंक की शाखा प्रबंधक का अगवा
बरामद, पुलिस लिखे वाहन से किया गया शिखा का अपहरण मोतिहारी/पीपरा : 4 नकाबपोश अपराधियों ने सेंट्रल बैंक पीपरा शाखा की प्रबंधक शिखा कुमारी का पुलिस लिखे वाहन से अपहरण कर लिया. घटना बुधवार दिन की है. वह मोतिहारी के छतौनी स्थित आवास से स्कूटी से बैंक जा रही थीं. पीपरा ओवरब्रिज के पास स्कॉर्पियो […]
मोतिहारी/पीपरा : 4 नकाबपोश अपराधियों ने सेंट्रल बैंक पीपरा शाखा की प्रबंधक शिखा कुमारी का पुलिस लिखे वाहन से अपहरण कर लिया. घटना बुधवार दिन की है. वह मोतिहारी के छतौनी स्थित आवास से स्कूटी से बैंक जा रही थीं. पीपरा ओवरब्रिज के पास स्कॉर्पियो सवार तीन नकाबपोश अपराधी पहले से खड़े थे. बाइक रोक कर पहले उनसे कागजात मांगा गया. विरोध करने पर थाने चलने की बात कही. इसके बाद जबरन गाड़ी में बैठा कर चकिया की ओर भाग निकले. अपहर्ताओं ने पीपरा टॉल प्लाजा के पास सीसीटीवी कैमरा व गाड़ी की कतार देख वाहन को मोतिहारी की अोर मोड़ दिया. बैंक प्रबंधक के चिल्लाने पर अपहर्ताओं ने मारपीट की.
8405000679 नंबर का मोबाइल छीन लिया. पीपरा चौक के पास शिखा ने गेट खोलने का प्रयास किया. इस पर अपहर्ताओं ने उनका मुंह दबा दिया और गाड़ी आगे बढ़ा दी. वाहन में ही 10 लाख की रंगदारी मांगी गयी. शाखा प्रबंधक ने राशि मंगाने के लिए गाड़ी रोकने को कहा. तब उसे नेपाल ले जाने और वहां राशि मंगाने की बात कही गयी. इस बीच पीपराकोठी ओवरब्रिज के पास शिखा की चिल्लाहट व पुलिस को सड़क पर देख अपहर्ता एनएच पर उतार फरार हो गये. साथ ही पुलिस लिखा कागज, जो गाड़ी पर सटा था,
उसे फाड़ दिया. एनएच पर प्रबंधक ने लोगों से सहयोग मांगा और पुलिस को सूचना दी. इधर एसपी उपेंद्र शर्मा ने थाना पहुंच बैंक प्रबंधक शिखा से पूछताछ की. पुलिस अधिकारियों को छापेमारी का निर्देश दिया. शिखा पटना की रहनेवाली हैं. डीएसपी मुद्रिका प्रसाद ने बताया कि घटना में स्थानीय व बैंक से जुड़े लोगों की भूमिका से इन्कार नहीं किया जा सकता. अपहर्ता इंगलिश में बात करते हुए कह रहे थे लोन में बहुत कमाती हो, तो रंगदारी दो. पिछले साल उसकी यहां पोस्टिंग हुई थी. किराये के मकान में रहती थी. इधर क्षेत्रीय प्रबंधक हरिशंकर ठाकुर ने शिखा कुमारी का तबादला शहर की शाखा में कर दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement