17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

132 युवाओं को ही मिला स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लाभ

मोतिहारी : आर्थिक हल युवाओं के बल कार्यक्रम के तहत युवओं को लाभान्वित करने के लिए प्रशासनिक कार्रवाई किस कदर धीमी है, प्राप्त आंकड़ों को देखकर सहज अनुमान लगाया जा सकता है. पूरे साल में मात्र 458 आवेदनों को ही स्वीकृति मिली है. स्वीकृत आवेदनों में से अब तक मात्र 132 युवाओं को इस योजना […]

मोतिहारी : आर्थिक हल युवाओं के बल कार्यक्रम के तहत युवओं को लाभान्वित करने के लिए प्रशासनिक कार्रवाई किस कदर धीमी है, प्राप्त आंकड़ों को देखकर सहज अनुमान लगाया जा सकता है. पूरे साल में मात्र 458 आवेदनों को ही स्वीकृति मिली है. स्वीकृत आवेदनों में से अब तक मात्र 132 युवाओं को इस योजना से जोड़ा गया है. विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र पर क्रेडिट कार्ड योजना के 784 आवेदनों का निबंधन किया गया. इसमें से 755 की स्वीकृति तो मिल गयी लेकिन अबतक मात्र 132 को इस योजना का लाभ मिल पाया है.

बताया गया है कि बैंकों का रवैया असहयोगात्मक होने के कारण 323 आवेदन लंबित है. डीआरसीसी ने स्वीकृति के बाद संबधित बैंकों को भेज तो दिया लेकिन कोई ठोस पहल नही हुई. सबसे अधिक आवेदन स्टेट बैंक,सेंट्रल बैंक, इलाहाबाद बैंक में लंबित हैं. आर्थिक हल युवाओं के बल कार्यक्रम के तहत संचालित मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का भी हाल वही है. अभी भी 234 मामले लंबित है.
और उसे निष्पादित करने की दिशा में की गयी गयी पहल काफी धीमी रही है.
पूरे साल में 13 हजार 61 मामले डीआरसीसी केन्द्र पर निबंधित किये गये.
इनमें से दस हजार 335 आवेदनों की स्वीकृति मिल गयी लेकिन अब तक मात्र 9
हजार 935 युवाओं को ही इस योजना का लाभ मिल पाया है. यहां बतादें कि इस
योजना के तहत प्रत्येक माह एक हजार रूपये दिये जाते हैं.
समीक्षा बैठक उठता रहता है यह मामला
समाहरणालय स्थित डा. राधाकृष्णन भवन के सभागार में होने वाले समीक्षात्मक
बैठक में योजना की बदतर हालत का मामला उठता रहता है. डीएम रमन कुमार
द्वारा समीक्षा के दौरान इस बाबत कई बार अहम निर्देश दिया जाचुका है और
इस योजना का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करने का आदेश दिया गया है.
पीएम आवास योजना में अनियमितता
दो मंजिला मकान के मालिक भी लाभुकों में शामिल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें