मोतिहारी : जिले के उच्च विद्यालयों की स्थिति बदतर होती जा रही है. छात्रों के साथ शिक्षकों का विद्यालय से अनुपस्थित रहना तो आम बात हो
Advertisement
डीपीओ के निरीक्षण में खुली विद्यालयों की पोल
मोतिहारी : जिले के उच्च विद्यालयों की स्थिति बदतर होती जा रही है. छात्रों के साथ शिक्षकों का विद्यालय से अनुपस्थित रहना तो आम बात हो गयी है. अब विद्यालयों में शिखा विभाग के अधिकारियों को पंजी भी नहीं दिखाया जा रहा है. इससे उच्च विद्यालयों की स्थिति का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है. […]
गयी है. अब विद्यालयों में शिखा विभाग के अधिकारियों को पंजी भी नहीं दिखाया जा रहा है. इससे उच्च विद्यालयों की स्थिति
का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है.
कुछ ऐसी ही स्थिति 20 दिसंबर को डीपीओ माध्यमिक शिक्षा सुनिल कुमार गुप्ता को अपने निरीक्षण में मिला. डीपीओ ने उच्च विद्यालय जहिंगरा तथा उच्च विद्यालय बाकरपुर का निरीक्षण किया. डीपीओ के निरीक्षण में कई अनियमितता मिली, जिसको लेकर डीपीओ ने उच्च् विद्यालय जहिंगरा के एचएम सहित अनुपस्थित शिक्षक तथा उच्च विद्यालय बाकरपुर के शिक्षक प्रमोद कुमार एवं मनीष कुमार का निरीक्षण तिथि का वेतन स्थगित करते हुए कारण पृच्छा की है तथा तीन दिनों के अंदर जवाब देने का निर्देश दिया है.
अनुपस्थित शिक्षकों का एक दिन का वेतन स्थगित
उ. वि. बाकरपुर में नामांकन 1524, उपस्थिति शून्य
जिम, लैब व लाइब्रेरी मिले बंद
उवि़ जहिंगरा में आठ अनुपस्थित
एचएम से पूछे स्पष्टीकरण में डीपीओ ने कहा है कि निरीक्षण के समय विद्यालय के लिपिक सुनिल कुमार श्रीवास्तव, कमलेश कुमार, सत्यप्रकाश सहनील, कुमारी स्मिता, वरूण नाथ तिवारी, कुमारी प्रियंका, मीरा कुमारी तथा देव कुमार अनुपस्थित मिले. इतना ही नहीं प्रधानाध्यापक भी अनुपस्थित थे. छात्रों ने प्रधानाध्यापक पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है. निरीक्षण के समय वर्ग नवम ए में 22 छात्र तथा नवम बी में 50 छात्रा उपस्थित थी. विद्यालय का अभिलेख भी डीपीओ को नहीं दिखाया गया.
नामांकन 1524 का, उपस्थिति शून्य
उच्च विद्यालय बाकरपुर में डीपीओ को छात्रों की उपस्थिति पंजी मिली, जबकि इस विद्यालय में 1524 छात्रों का नामांकन है. इतना ही नहीं वर्ग दशम के सी में दिसंबर में एक भी दिन छात्रों की उपस्थिति दर्ज नहीं थी. यही स्थिति दसम डी की भी थी, जबकि अन्य की की उपस्थिति पंजी उपलब्ध नहीं थी. प्रयोगशाला, पुस्तकालय, जीम आदि बंद पाया गया. अपने पत्र में डीपीओ ने कहा है कि एक बजे विद्यालय के शिक्षक यत्र-तत्र बैठे थे. शिक्षक प्रमोद कुमार का आकस्मिक अवकाश का आवेदन था पर प्रधानाध्यापक द्वारा स्वीकृत नहीं किया गया था. वहीं मनीष कुमार अनुपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement