मोतिहारी : शहर से लेकर गांव तक के बिजली उपभोक्ताओं को बिल जमा करने में लापरवाही अब महंगी पड़ने वाली है. इसलिए कि विभाग ने बिजली बिल जमा करने में उदासीनता बरतने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ सख्त रूख अख्तियार किया है. खासकर, ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं पर विभाग नजर पैनी है. जानकारी के मुताबिक, मोतिहारी डिवीजन अंतर्गत मोतिहारी, चकिया व अरेराज प्रखंड में उपभोक्ताओं की संख्या 1 लाख 52 हजार है. इसमें से 1 लाख 6 हजार उपभोक्ता ऐसे हैं,
जिन्होंने अपने घर में बिजली लगाने के बाद बिजली बिल जमा ही नहीं किया है. अधिकारियों की माने तो ऐसे उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा दिया जाएगा. कनेक्शन काटने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी. ऐसे में यूं कहें कि कुछ दिनों में बिजली का भूगतान ससमय जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं पर कार्रवाई की गाज गिरे तो आश्चर्य नहीं. इसको लेकर कार्यपालक अभियंता ने एसडीओ व जेई को निर्देश जारी किया है. बताया जाता है कि लक्ष्य के एवज में वसूली कम हो रही है. इसको लेकर विभाग ने ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ कड़ा रूख अख्तियार किया है.