मोतिहारी : कृष्ण सब जानते हैं, उन्हें क्या बताना, वे खुद कमी खोज लेते हैं. उन्हें बताने की जरूरत नहीं. खुशी से भरे ये शब्द बलवा कोठी गांव निवासी दारोगा पांडेय के थे़ सीएम को सामने पाकर उनके चेहरे खिले थे. बलवा कोठी में संबोधन से पहले सीएम गांव का भ्रमण करने निकले थे. उन्होंने किसान दारोगा पांडेय के घर जाकर उनका हाल-चाल लिया व पूछा कि गांव अब कैसा लग रहा है, कोई कमी तो नहीं. श्री पांडेय ने कहा, जब आप हैं
तो विकास के लिए क्या कहना. सीएम 2009 में विकास यात्रा के दौरान इनके घर आये थे. इस दौरान दारोगा पांडेय ने सीएम को दोस्त बनाया था. बुधवार की दोपहर सीएम के दोबारा पहुंचने पर उन्होंने दही-चूड़ा खाने को कहा, सीएम ने कहा कि तबीयत ठीक नहीं है तो दारोगा पांडेय फलों की थाली लेकर आये. सीएम ने उनकी इच्छा रख ली. यहां सीएम ने हर घर नल, शौचालय, बिजली, पक्की सड़क व नाले का जायजा लिया.