23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम को देख खुश हुए दारोगा

मोतिहारी : कृष्ण सब जानते हैं, उन्हें क्या बताना, वे खुद कमी खोज लेते हैं. उन्हें बताने की जरूरत नहीं. खुशी से भरे ये शब्द बलवा कोठी गांव निवासी दारोगा पांडेय के थे़ सीएम को सामने पाकर उनके चेहरे खिले थे. बलवा कोठी में संबोधन से पहले सीएम गांव का भ्रमण करने निकले थे. उन्होंने […]

मोतिहारी : कृष्ण सब जानते हैं, उन्हें क्या बताना, वे खुद कमी खोज लेते हैं. उन्हें बताने की जरूरत नहीं. खुशी से भरे ये शब्द बलवा कोठी गांव निवासी दारोगा पांडेय के थे़ सीएम को सामने पाकर उनके चेहरे खिले थे. बलवा कोठी में संबोधन से पहले सीएम गांव का भ्रमण करने निकले थे. उन्होंने किसान दारोगा पांडेय के घर जाकर उनका हाल-चाल लिया व पूछा कि गांव अब कैसा लग रहा है, कोई कमी तो नहीं. श्री पांडेय ने कहा, जब आप हैं

तो विकास के लिए क्या कहना. सीएम 2009 में विकास यात्रा के दौरान इनके घर आये थे. इस दौरान दारोगा पांडेय ने सीएम को दोस्त बनाया था. बुधवार की दोपहर सीएम के दोबारा पहुंचने पर उन्होंने दही-चूड़ा खाने को कहा, सीएम ने कहा कि तबीयत ठीक नहीं है तो दारोगा पांडेय फलों की थाली लेकर आये. सीएम ने उनकी इच्छा रख ली. यहां सीएम ने हर घर नल, शौचालय, बिजली, पक्की सड़क व नाले का जायजा लिया.

सामुदायिक भवन के पास किया पौधरोपण : सीएम ने गांव के सामुदायिक भवन के पास पीपल का पौधा लगाया. इसके बाद गांव के गगन देव राम के घर गये. यहां उन्होंने गांव के विकास के बारे में पूछा. गगगन देव राम ने कहा कि अब गांव बहुत अच्छा हो गया है. हर घर नल लगने से शुद्ध पानी उपलब्ध हो गया है. सीएम ने उनसे गांव की और परेशानी के बारे में पूछा. गगन देव ने हाथ जोड़ कर कहा आपने जो कहा था, पूरा हो गया है. इसके बाद सीएम गांव के प्रत्येक घरों का मुआयना करते हुए आगे बढ़े. इस दौरान अधिकारियों से कई चीजों की जानकारी भी लेते रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें