15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार : पतंजलि के नाम पर किया फर्जीवाड़ा, वेबसाइट बना सवा पांच लाख की ठगी, हरिद्वार कार्यालय पहुंच कर हुआ खुलासा

हरिद्वार कार्यालय पहुंचने पर हुआ खुलासा डिस्ट्रीब्यूटर के लिए वेबसाइट पर अंकित नंबर पर की बातचीत मोतिहारी : जालसाजों ने पतंजलि का फर्जी वेबसाइट बना कर लोगों से ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. वेबसाइट के जरिये जालसाजों ने कोटवा के दिपउ निवासी बद्री प्रसाद को सवा पांच लाख का चूना लगाया है. […]

हरिद्वार कार्यालय पहुंचने पर हुआ खुलासा
डिस्ट्रीब्यूटर के लिए वेबसाइट पर अंकित नंबर पर की बातचीत
मोतिहारी : जालसाजों ने पतंजलि का फर्जी वेबसाइट बना कर लोगों से ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. वेबसाइट के जरिये जालसाजों ने कोटवा के दिपउ निवासी बद्री प्रसाद को सवा पांच लाख का चूना लगाया है. घटना को लेकर बद्री प्रसाद ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
बताया कि पतंजलि प्रोडक्ट का उन्हें काम करना था. इसके लिए गूगल पर उन्होंने सर्च किया, तो पतंजलि की वेबसाइट दिखी. उसपर नाम के तीन-चार मोबाइल नंबर अंकित था. एक मोबाइल पर उन्होंने फोन लगाया तो राहुल कुमार से उनकी बात हुई. राहुल ने आधार, पैन व फोटो मांगा. उन्होंने वेबसाइट पर अंकित पते पर अपना बायोडाटा मेल कर दिया.
राहुल नामक उस व्यक्ति ने फोन कर कहा कि बायोडाटा मिला गया है. जांच में कागजात सही पाया गया है. पतंजलि प्रोडक्ट का काम करना है, तो 25 हजार रुपये रजिस्ट्रेशन फीस जमा करना होगा. उन्होंने झांसा में आकर राहुल द्वारा बताये गये पीएनबी के एकाउंट नंबर 7945000100213442 पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर 25 हजार रुपये निफ्ट कर दिया. एकाउंट पतंजलि आयुर्वेद प्राइवेट लिमिटेड के नाम से था. उक्त एकाउंट में रुपये निफ्ट होने के बाद राहुल ने फोन कर बताया कि आपको सुपर स्टॉकिस्ट के लिए चुन लिया गया है.
कंपनी के सारे मापदंड को पूर्ण करने के बाद आपको डिस्ट्रीब्यूटर सर्टिफिकेट मेल किया जायेगा. उसने आगे कहा कि प्रोडक्ट डिलिवरी के लिए उक्त एकाउंट में पांच लाख रुपये जमा करना होगा, ताकि हेड ऑफिस से से स्वीकृति लेकर प्रोडक्ट की डिलिवरी की जा सके. उसने कहा कि पैसा मिलते ही कंपनी का स्टाफ जरूरी सॉफ्टवेयर सिस्टम स्टाफ इनीसिलय सेटिंग के लिए भेजा जायेगा. बद्री प्रसाद ने तीन-चार रोज तक इंतजार किया, लेकिन कंपनी का कोई स्टाफ नहीं आया. फोन करने पर कहा कि 12 लाख 50 हजार की बिलिंग करने पर प्रोडक्ट भेजा जायेगा. आमने-सामने बात करने को कहने पर राहुल, पंकज व अभिषेक नामक युवकों ने हरिद्वार बुलाया. वहां पहुंचने पर आचार्य अभिषेक से सारी बातें हुई, तो उन्होंने कहा कि कंपनी का इस तरह का कोई वेबसाइट, इमेल आइडी व एकाउंट नंबर नहीं है. उन्होंने स्पष्ट किया कि साइबर अपराधियों ने इन्फॉरमेशन टेक्नोलॉजी के प्रावधानों का उल्लंघन कर ठगी की गयी है.
जांच में एकाउंट पटना के सुनील वर्मा का निकला
बद्री प्रसाद ने एकाउंट की जांच करायी तो पीएनबी का उक्त एकाउंट नंबर पटना के पत्रकार नगर थाना अंतर्गत योगीपुर गांधीनगर निवासी सुनील वर्मा के नाम से है.
पतंजलि के अधिकारियों के नाम का किया इस्तेमाल
हरिद्वार स्थित प्रधान कार्यालय में कार्यरत मार्केटिंग प्रभारी अभिषेक, पंकज व राहुल नाम के व्यक्ति है. जालसाज उनका नाम बेच कर लोगों लोगों को ठग रहे हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel