मोतिहारीः सुगौली वार्ड नंबर सात में महिलाओं द्वारा शराब माफियाओं के खिलाफ उठाया गया कदम आंदोलन का रूप लेने लगा हैं. अब शराब माफियाओं के विरुद्ध स्कूली छात्राओं की गोलबंदी शुरू हो गयी हैं. वहां की दर्जनों छात्रएं गुरुवार को एसपी के जनता दरबार में पहुंची थी. उनका आरोप हैं कि शराब माफिया से थानाध्यक्ष मिले हुए हैं. छह अप्रैल को आवासीय कॉलोनी से शराब दुकान हटाने का विरोध करने पर महिलाओं को पीटा गया. इसकी शिकायत लेकर थाना जाने पर थानाध्यक्ष ने आवेदन लेने से इनकार कर दिया. वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर प्राथमिकीदर्ज हुई.
वहीं, शराब माफियाओं ने मुहल्लावासियों के खिलाफ थाना में आवेदन दिया, जिसके बाद थानाध्यक्ष ने बिना छानबीन किये मुहल्लावासियों के विरुद्ध आपराधिक मुकदमा दर्ज कर लिया. एसपी विनय कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रशिक्षु आइपीएस कुमार आशीष को जांच का जिम्मा सौंपा है. इधर, मुफस्सिल के हजारपुर गांव निवासी सुरेंद्र राय ने आवेदन देकर कहा है कि उनकी जमीन हड़पने के लिए ग्रामीण अमीरी लाल राय व राजू राय उनके परिवार वाले को गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देते हैं. फसल भी लूट लिया. पूछने पर मारपीट की. रंगदारी में 10 लाख रुपये मांगने का भी आरोप लगाया है. संग्रामपुर के राजपुर पुछरियां गांव की कलावती देवी ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर गुहार लगायी है. एसपी विनय कुमार ने फरियादियों की समस्या सुनने के बाद संबंधित थानाध्यक्षों को जांच कर उचित कार्रवाई का निर्देश दिया.