10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगलगी में 43 घर जलकर राख

मोतिहारीः जिले के विभिन्न प्रखंडों में हुई अगलगी की घटनाओं में 43 घर जलकर राख हो गये. इसमें एक महिला सहित जहां दो लोग झुलस कर घायल हो गये. वहीं, लाखों की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है. केसरिया प्रतिनिधि के अनुसार, नगर पंचायत के आदर्श नगर में गुरुवार को चाय बनाने के दौरान लगी आग […]

मोतिहारीः जिले के विभिन्न प्रखंडों में हुई अगलगी की घटनाओं में 43 घर जलकर राख हो गये. इसमें एक महिला सहित जहां दो लोग झुलस कर घायल हो गये. वहीं, लाखों की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है.

केसरिया प्रतिनिधि के अनुसार, नगर पंचायत के आदर्श नगर में गुरुवार को चाय बनाने के दौरान लगी आग से 18 घर जल कर राख हो गये. ग्रामीणों व अग्निशामक दस्ते के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका. इस अग्निकांड में तीन बकरियां भी जल कर मर गयी. अनाज, कपड़ा, बरतन, आभूषण सहित करीब 10 लाख की संपत्ति का नुकसान बताया जा रहा है. तीन ग्रामीणों के घर में लड़की की शादी थी, उसका भी सामान जल गया. अग्नि पीड़ितों में देवनाथ पासवान, गजेंद्र राउत, कन्हैया राउत, मुस्मात प्रमिला, जयकिशुन पासवान, महेंद्र पासवान, सुरेंद्र पासवान, सुधीर पासवान सहित अन्य शामिल है. आर्य समाज मंदिर की ओर से अग्नि पीड़ितों के बीच पूर्व मुखिया राजकुमार प्रसाद की देख-रेख में चूड़ा, चीनी एवं बरतन का वितरण किया गया. प्रभारी अंचलाधिकारी शिवनाथ ठाकुर ने बताया कि अंचल प्रशासन की ओर से पीड़ितों को अविलंब राहत मुहैया कराया जायेगा.

गोविंदगंज प्रतिनिधि के अनुसार, मलाही व गोविंदगंज थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर बुधवार की रात अगलगी की घटना में 10 घर जल गये. वहीं, एक महिला बूरी तरह से झुलस गयी. अगलगी की दोनों घटनाओं में लाखों की संपत्ति का नुकसान बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, मलाही थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव में खाना बनाने के दौरान लगी आग से 10 घर जल गया, जबकि सत्येंद्र साह की पत्नी कविता देवी झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. अग्निपीड़ितों में प्रभु साह, तपसी साह, गुल्लु साह, साधु साह, सत्येंद्र साह, विधावती देवी, भीम साह एवं प्रभावती देवी शामिल है. इनके घर में रखा कपड़ा, अनाज, बरतन सहित लाखों की संपत्ति जल गया है. वहीं, गोविंदगंज के मननपुर गांव में आग लगने से रामचरित्र महतो व रामसुंदरी देवी के घर में रखा सब कुछ जल कर बरबाद हो गया. अंचलाधिकारी कृष्ण मोहन पाठक ने बताया कि खजुरिया गांव में राहत वितरण कराया जा रहा है. वहीं, मननपुर में जांच रिपोर्ट मिलने पर राहत वितरण किया जायेगा.

डुमरियाघाट प्रतिनिधि के अनुसार, रामपुर खजुरिया गिरि टोला में गुरुवार की सुबह खाना बनाने के दौरान आग लगने से सात लोगों का घर जल गया. इस घटना में गृहस्वामी सुनील गिरि झुलस कर घायल हो गये. उनका इलाज स्थानीय चिकित्सालय में चल रहा हैं. अग्निपीड़ितों में विजय गिरि, राजेश गिरि, मधुसुदन गिरि, अनिल गिरि, चितरंजन गिरि, राजेंद्र गिरि व सुनील गिरि शामिल है. उनके घर में रखा खाद्यान, जेवर, कपड़ा, बरतन व नकद सात हजार सहित करीब एक लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान बताया जा रहा है. हल्का कर्मचारी रामशंकर सिंह ने घटना स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि अग्निपीड़ितों को सरकारी सहायता राशि दी जायेगी.

पकड़ीदयाल प्रतिनिधि के अनुसार, सिसहनी में आग लगने से पांच घर जल गये. आग गुरुवार को सुबह दस बजे लगी. अगिAशामक दस्ता ने आग पर काबू पाया. आग लगने से धर्मेद्र साह, मदन साह, जितेंद्र साह, कन्हाई साह तथा विजय साह के घर जल गये. आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है.

पीपराकोठी प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड के वीरछपरा गांव में गुरुवार की संध्या अचानक लगी आग से तीन लोगों के घर सहित लाखों रुपये की संपत्ति जल कर खाक हो गयी. अग्निकांड में रामा सिंह, नागेश्वर सिंह एवं त्रिलोकी सिंह के घर सहित उसमें रखे सभी सामान जल गये. सीओ सह बीडीओ अशोक कुमार पांडेय एवं दारोगा याकूब अली अंसारी ने घटना स्थल पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें